श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में 65 दीये जलाकर व भंडारे का आयोजन कर महाराजश्री का जन्मदिवस मनाया
सिर्फ एक ही इच्छा है कि इसी प्रकार भगवान की सेवा का सौभाग्य मिलता रहेः श्रीमहंत नारायण गिरि
महान बनना मुश्किल नहीं, सरल बनना मुश्किल है
गाजियाबादः
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के भक्तों ने शुक्रवार को उन्हें अनमोल तोहफा दिया। उन्होंने मंदिर में 65 दीये जलाकर व भंडारे का आयोजन महाराजश्री का जन्मदिवस मनाया और उनका आशीर्वाद लिया। महाराजश्री का शुक्रवार 5 अप्रैल को 65 जन्मदिवस था। वे जन्मदिवस नहीं मनाते हैं मगर मंदिर के स्वयंसेवकों, भक्तों व दिल्ली संत महामंडल के संतों के स्नेह, प्यार व सम्मान को देखते हुए उनकी भावनाओं का सम्मान करते हुए उन्होंने सादगी से भगवान दूधेश्वर व गुरू मूर्तियों की पूजा-अर्चना कर अपना जन्मदिवस मनाया।
श्रीमहंत नारायण गिरि शुक्रवार को हरिद्वार में आयोजित संत आशीर्वाद समारोह में भाग लेने के लिए गए जिसके मुख्य अतिथि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नडडा थे। वहां से वे सांय 5 बजे मंदिर पहुंचे तो बंगलुरू की राधिका गोस्वामी, विष्णु प्रिया, ज्योति पंडित, महेश पंडित, श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य व महाराजश्री के साथ बचपन से रहने वाले अमित शर्मा, पीछ के सचिव लक्ष्मीकांत त्रिपाठी, आचार्य तयोराज उपाध्याय, अनिल पाढी, विकास पांडे, रोहित त्रिपाठी, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, समाजसेवी चोपड़ा आदि ने उनके जन्मदिवस की सारी तैयारी कर रखी थी। महाराजश्री ने कहा कि संतों का जन्मदिवस नहीं मनाया जाता है मगर सभी के आग्रह, स्नेह व प्यार को देखते हुए वे सादगी से जन्मदिवस मनाने को तैयार हुए।
सभी भक्तों ने मंदिर में 65 दीये जलाकर व भगवान दूधेश्वर तथा गुरूमूर्तियों की पूजा-अर्चना कर महाराजश्री के अच्छे स्वास्थ्य, दीधार्युं जीवन तथा उनके इसी प्रकार सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व मंें निरंतर फहराते रहने की प्रार्थना की। भक्तों ने भंडारे का आयोजन भी किया, जिसमें बडी संख्या में भक्तों व संतों ने प्रसाद ग्रहण किया। दिल्ली संत महामंडल से महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, महामंडलेश्वर विद्या गिरि, महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज, श्रीमहंत धीरेंद्र पुरी महाराज, प्राचीन देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज ने भी उनके अच्छे स्वास्थ्य व दीधार्युं जीवन के लिए प्रार्थना की। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि उनका जन्म 5 अप्रैल को राजस्थान के बाडमेर जिले के तेलवाडा में प्रातः 6 बजकर 11 मिनट पर हुआ था।
भगवान दूधेश्वर की सेवा करते हुए उन्हें 48 वर्ष :-
वे वर्ष 1977 में श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर आ गए थे और तब से निरंतर भगवान दूधेश्वर की सेवा करते हुए उन्हें 48 वर्ष हो गए हैं। 40 वर्ष से वे मंदिर के पीठाधीश्वर हैं। वे पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के गुरू धीरेंद्र ब्रहमचारी, आचार्य रजनीश, चंद्रास्वामी जैसे बडे संतों के साथ रहे। भक्तों ने उनसे भी कहा कि वे भी इनके समान ही बडे व महान संत बनें, मगर उनकी तो जीवन की एक ही इच्छा, सपना व लक्ष्य हमेशा भगवान का सेवक बनना ही रहा। वे हमेशा कहते हैं कि महान मुश्किल नहीं है। सरल बनना बहुत मुश्किल है क्योंकि भगवान का वास महानता में नहीं सरलता में होता है। लोगों ने उनसे चुनाव लडने के लिए भी कहा मगर उन्होंने साफ मना कर दिया क्योंकि जिसको बाबा अमरनाथ, भगवान दूधेश्वर की सेवा करने तथा भगवान श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने व उनके दर्शन-पूजन करने का सौभाग्य मिल गया, उसे दुनियादारी व सांसारिक मोह-माया से क्या लेना-देना।
मेरी तो भगवान से यही प्रार्थना है कि वे पूरे जीवन इसी प्रकार अपनी सेवा करने का सौभाग्य प्रदान करते रहें। महाराजश्री ने उनका जन्मदिवस मनाने के लिए मंदिर के सभी आचार्यो, स्वयंसेवकों, विद्यार्थियों, भक्तों, दिल्ली संत महामंडल के सभी संतों तथा सोशल मीडिया पर भी उनके ज्नमदिवस पर उनके लिए भगवान से प्रार्थना करने वालों का आभार व्यक्त किया। महाराजश्री को जन्मदिवस की बधाई देने के लिए भक्तों का देर रात तक तांता लगा रहा। देश के कई शहरों से भक्त उन्हें जन्मदिन की बधाई देने के लिए आए। वार्ड 55 के पार्षद संतोष सिंह राणा,जाकिर अली सैफी पूर्व सभासद, एमएलसी सुरेंद्र चौधरी प्रतिनिधि जितेंद्र गौड धोबी, श्री राम सेना के जिला अध्यक्ष राजेश कुमार, स्पर्श अग्रवाल, राकेश वर्मा, अजय शर्मा, हरिओम शर्मा,ण मोंटी ठाकुर, सुनील शर्मा आदि ने श्रीमहंत नारायण गिरी को पगड़ी एवं पटका पहनकर जन्मदिन की बधाई एवं शुभकामनाएं दी व उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
Happy birthday maharajji