संस्था के सेवादार धर्म व आध्यात्म की ज्योत जलाकर हिंदू धर्म की पताका फहरा रहे हैंः महाराजश्री
वरिष्ठ समाजसेवी अजय अजय चोपड़ा ने सभी भक्तों का स्वागत किया
विजय मित्तल दूधेश्वर स्वरूप का भव्य व दिव्य श्रृंगार किया
गाजियाबादः
श्री शिव शक्ति सेवादार, गाजियाबाद द्वारा शनिवार 16 मार्च को भजन संध्या एक शाम भोले के नाम का आयोजन किया गया। भजन संध्या में हजारों भक्त देर रात तक भगवान शिव के भजनों पर झूमते रहे। भजन संध्या में मुख्य अतिथि के रूप में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज पधारे। भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे। श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि श्री शिव शक्ति सेवादार, गाजियाबाद धर्म व आध्यात्म की जो ज्योत जलाई जा रही है, उससे सनातन हिंदू धर्म मजबूत हो रहा है। संस्था से जुडे सेवादार 30 वर्ष पिस्सू टॉप कश्मीर में अमरनाथ यात्रा के दौरान भंडारा लगाते हैं, जिसमें रोजाना हजारों श्रद्धालु प्रसाद ग्रहण करते हैं।
भगवान के भक्तों की सेवा करना भी उनकी पूजा करना ही है। संस्था के सेवादार पुनीत के इस कार्य में जिस प्रकार दिन-रात जुटे रहते हैं, वह सभी के लिए एक मिसाल है और इससे अन्य भक्तों को भी प्रेरणा मिल रही है। संस्था द्वारा हर वर्ष भजन संध्या एक शाम भोले के नाम का आयोजन भी किया जाता है और यह भजन संध्या ंिहंदू धर्म में नई चेतना लाने का कार्य कर रही है। ऐसे निस्वार्थ कार्य करने वाले भक्तों से भगवान भी प्रसन्न रहते हैं और उन पर सदैव अपनी कृपा बनाकर रखते हैं। विशिष्ट अतिथि भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ने भी संस्था द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना की।
भजन संध्या में भगवासन दूधेश्वर के स्वरूप को विराजमान किया गया जिनका श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल द्वारा भव्य व दिव्य श्रृंगार किया गया। भजन गायक मोनू कैलाश व शिवा सागर ने अपने भजनों से सभी भक्तों को भाव-विभोर कर दिया। महाराजश्री का वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापारी नेता अजय चोपड़ा, संस्थापक अमर रामकुमार शर्मा, राष्ट्रीय अध्यक्ष सुरेंद्र प्रधान, संजीव चौधरी, अशोक चड्ढा, रविंद्र अग्रवाल, दिनेश अत्री, सुधीर, यश कुमार, विनोद, बृजेश, मनमोहन सोहल आदि ने स्वागत किया व उनका आशीर्वाद लिया। वरिष्ठ समाजसेवी व व्यापारी नेता अजय चोपड़ा ने सभी भक्तों का स्वागत किया व आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि इस वर्ष 1 जुलाई से पिस्सू टॉप कश्मीर में 2 माह के लिए अमरनाथ की यात्रा पर जाने वाले शिव भक्तों के लिए भंडारा लगाया जाएगा। यह संस्था का 30 वां भंडारा होगा। भंडारे से पहले भजन संध्या एक शाम भोले का नाम का आयोजन कर भगवान शिव की कृपा प्राप्त की गई। वैद्य मुकेशानंद गिरि महाराज, महंत विजय गिरि, दैनिक एकता ज्योति के समाचार संपादक राजकुमार राणा, विकास बंसल भाजपा नेता नेशनल यथार्थ के समाचार संपादक एच आर शर्मा आदि भी मौजूद रहे।