Back to all Post

श्री सूर्यमुखी हनुमान मंदिर व भव्य राम दरबार पूरे देश में धर्म की पताका फहराएगाः श्रीमहंत नारायण गिरि

श्री सूर्यमुखी हनुमान मंदिर व भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए धांगडवास पहुंचे श्रीमहंत नारायण गिरि
ग्रामीणों ने महाराजश्री का गाजे-बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया

राजस्थानः
राजस्थान के जिला पाली की तहसाील सोजत सिटी में मरूधरा की धर्मनगरी धांगडवास में मैन बस स्टेंड के पास श्री सूर्यमुखी हनुमान मंदिर व भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा के लिए श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज धांगडवास पहुंच गए। ग्रामीणवासियों ने महाराजश्री का जोरदार स्वागत किया और उनका आशीर्वाद लिया। महाराजश्री के साथ आए मुकेशानंद गिरि वैद्य गाजियाबाद का भी स्वागत किया गया। तीन दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा समारोह श्रीमहंत नारायण गिरि की अध्यक्षता में होगा। समारोह के पहले दिन यज्ञशाला में हवन हुआ जिसके बाद कलश यात्रा निकाली गई। सांय 5 बजे से प्रसादी का आयोजन हुआ।

रात्रि में पिपलिया कलां के सुंदरकांड सेवा मंडल के जसवंत सिंह ने सुंदरकांड का पाठ किया। सभी ने महाराजश्री का आशीर्वाद लिया। समारोह के दूसरे दिन पंचकुंडीय हवन के बाद प्रसादी का आयोजन हुआ और उसके बाद भजन संध्या व भामाशाह सम्मान का आयोजन हुआ और प्राण प्रतिष्ठा के लिए बोलियां लगीं। इस अवसर पर श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि धांगडवास की पहचान धर्मनगरी के रूप में है। यहां के निवासी धर्म व सेवा कार्यो में हमेशा आगे रहते हैं। धर्म की पताका नित्य फहरती रहे और हिंदू सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार होता रहे, इसके लिए ही धांगडवास निवासियों द्वारा श्री सूर्यमुखी हनुमान मंदिर व भव्य राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा कराई जा रही है।

यह मंदिर पाली या राजस्थान ही नहीं पूरे देश में एक सिद्ध मंदिर के रूप में अपनी पहचान बनाएगा। मंदिर में आने वाले भक्तों पर भगवान राम व उनके भक्त हनुमान की विशेष कृपा रहेगी। भजन संध्या में राकेश प्रजापति व भंवर गायना तथा उनकी टीम ने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। संत उम्मेदराम भी मौजूद रहे। मंत्रो़च्चारण के साथ हवन आदि पं. राधेश्याम ओझा व पं. तेजराज उपाध्याय ने कराए। मुख्य यजमान व हवन सामग्री के लाभार्थी चंदन सिंह, शोभायात्रा कलश के लाभार्थी अजीत सिंह, शोभायात्रा चुंदडी के लाभार्थी समन्दर सिंह, शेर सिंह, सुंदरकांड की लाभार्थी पूर्व सरपंच नारायण सिंह की पत्नी मदनकंवर, साउंड के लाभार्थी सुरेंद्र सिंह, प्रसादी के लाभार्थी शैतानराम, मिश्रराराम, मांगीलाल, रघुबीर सिंह, दशरथ सिंह, अतिथि सम्मान के लाभार्थी भेरू सिंह, डीजे के लाभार्थी बीजाराम, हनुमानराम तथा आमंत्रण पत्रिका के लाभर्थी पुसाराम, दुर्गाराम, दलपतराम व पर्वतराम रहे। सभी ने महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।

Add Your Comment