श्री दूधेश्वरनाथ महादेव मठ मंदिर के अति प्राचीन व पावन परिसर में स्थापित ठाकुरद्वारा प्राचीन दिव्य प्रतिमाओं के लिए दिव्यलोक से आलोकित है। श्री ठाकुरद्वारा की विशाल हॉल में आज भी स्थापित है।
पवित्र मठ मंदिर में स्थापित ठाकुरद्वारा के विशाल हाल में श्री लक्ष्मी गणेश जी, माँ अन्नपूर्णा, माँ बगुलामुखी आदि शंकराचार्य, भगवान परशुराम, श्रीमहंत गौरी गिरी जी महाराज. भगवान सत्य नारायण. सर्वशक्ति भवानी माँ दुर्गा. श्री राधा-कृष्ण. श्री राम-सीता-लक्ष्मण, श्री हनुमान जी, माँ गायत्री, माँ काली, श्री शिव पार्वती, माँ सरस्वती. संतोषी माँ की भव्य मूर्तिया विराजमान है | श्री ठाकुरद्वारा के विशाल हॉल में वह दिव्य कुआँ आज भी स्थापित है जिसका जल चमत्कारिक रूप से कभी खारा ,कभी मीठा और कभी गौदुग्ध के स्वाद वाला हो जाता है |
इन सभी देवी देवताओ की ग्रहों की पूजा अर्चना कर भक्त नित्य प्रति आत्मिक संतोष प्राप्त करते हैं। यह अद्भुत संयोग है कि एक ही प्रांगण में हमें इतने देवी देवताओं के दर्शन और पूजा अर्चना करने के लिए प्राप्त होता है यह अपने आप में ऐतिहासिक महत्व रखता है और यह बहुत ही प्रसिद्ध है।