Back to all Post

श्रीमद्भागवत कथा में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लिया

जय दूधेश्वर महादेव
श्रीमद् भागवत कथा दिनांक 7 अप्रैल से दिनांक 13 अप्रैल तक स्थान सेन्टर पार्क राधाकुंज बृज विहार गाजियाबाद में श्रमति अनुपमा सिंह एवं श्री यशराज सिंह जी द्वारा अपने पिता स्वर्गीय ठा युवराज सिंह जीके पुण्य स्मृति में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा में आज पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लिया.

जिसमें पूज्य गुरुदेव के पावन उपस्थिति पर यशराज सिंह जी ,मनीष भारद्वाज जी एवं अन्य भक्तों ने पूज्य गुरुदेव का स्वागत किया,जिसमें पूज्य गुरुदेव ने कहा कि श्रीमद्भागवत मोक्ष मुक्ति भक्ति ज्ञान की कथा है जिसमें राजा परीक्षित,धुंधकारी ,कंश की कथा सभी की मोक्ष की कथा है क्योंकि मृत्यु आनी है वो निश्चित है इसलिए श्रीमद्भागवत कथा में सभी प्रकार के मोक्ष की कथा है हम सभी दिव्यसन्त डा विद्यानन्द जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन वाले  के मुखारविंद से श्रीमद्भागवत कथा श्रवण कर रहे है हम सभी का सौभाग्य है कि भगवान नाम जाप हो रहा है कथा 13 अप्रैल तक चलने वाली है सभी सनातन प्रेमी कथा में भाग लेकर धर्मलाभ प्राप्त करें ।

https://youtu.be/kh3yK3ZedI8


    हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment