Back to all Post

हिन्दी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद मे अधिकमास के पावन अवसर पर श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ

जय दूधेश्वर महादेव

आज हिन्दी भवन लोहिया नगर गाजियाबाद मे अधिकमास के पावन अवसर पर संजीव कुमार गुप्ता जी समरकूल चेयरमैन प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश उद्योग व्यपार मंडल ,राजीव कुमार गुप्ता जी डायरेक्टर समरकूल कम्पनी के द्वारा अपने स्वर्गीय प्रेमचन्द गुप्ता जी स्वर्गीय श्रीमति संतोष देवी जी के स्मृति मे आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ डा दायालु जी महाराज श्रीधाम वृन्दावन के मुखारविन्द से 19 जुलाई से 25 जुलाई तक चल रही है.

जो कि प्रतिदिन मध्यान्ह 3 बजे से प्रभु इछा तक संगीतमयी रस प्रवाह चल.रहा है जिसमे आज.चतुर्थ दिवस श्रीकृष्ण जन्म उत्सव के अवसर पर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा राष्ट्रीय अध्यक्ष दिल्ली सन्त महामण्डल (रा०रा) ने मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर कथा श्रवण किया श्रीकृष्ण जन्म उत्सव धूमधाम से मनाया गया ,साथ ही भागवत से जीवन से मुक्ति ओर कथा है क्योंकि कि भगवान नाम श्रवण मात्र से मोक्ष प्राप्त होता है एवं पुरूषोत्तम मास मे भागवत कथा का एवं जप ताप भगवान नाम जप श्रवण मात्र से अनन्त फल की प्राप्ति होती है ।

   हर हर महादेव

विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर
गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment