।।जय दूधेश्वर महादेव ।। !!मां बाला त्रिपुर सुन्दरी देव्यै नमः!!
श्री बाला त्रिपुरा सुन्दरी देवी मठ मन्दिर द्वारकापुरी:-
आज श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर की शाखा श्री बाला त्रिपुरा सुन्दरी देवी मठ मन्दिर द्वारकापुरी गाजियाबाद मे श्रीपंचदशनाम जूना अखाडा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद के द्वारा आयोजित श्रीमद् देवी भागवत कथा के आज प्रथम दिवस के अवसर पर कलश शोभायात्रा श्री दूधेश्वर नाथ महादेवमठ मन्दिर से प्रारम्भ होकर दूधेश्वर चौक (जस्सी पुरा) से होते हुये श्री त्रिपुरा बाला सुन्दरी देवी मन्दिर पहुची ,यात्रा बहुत ही भव्य रूप से निकाली गई जिसमे माताओं ने कलश उठाया ,ढोल नगाडे के साथ श्री दूधेश्वर रथ पर ,श्रीमद् देवी भागवत महापुराण क़ो विराजमान करके ,कथा प्रवक्ता जूना अखाड़ा के महामण्डलेश्वर वृन्दावन पीठाधीश्वर स्वामी श्री महेशानन्द गिरि जी महाराज ,श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ने विराजमान होकर यात्रा निकली देवी मन्दिर यात्रा पहुंच कर श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य तोयराज उपाध्याय जी ने विद्यार्थियों सहित वैदिक मंत्रो से व्यासपीठ का पूजन किया.
महामण्डलेश्वर स्वामी महेशानन्द गिरि जी महाराज:-
दतोपरान्त महामण्डलेश्वर स्वामी महेशानन्द गिरि जी महाराज ने श्रीमद् देवी भागवत की संगीतमय कथा सुनाई देवी के स्वारूप के रूप एवं प्रकट के बारे मे बताया ,महाराज श्री के कृपापात्र महन्त गिरिशानन्द गिरि जी ने व्यास जी महामण्डलेश्वर जी का पूजन किया ,मां भगवती के आरती के साथ प्रथम दिवस कथा विराम हुआ,श्रीमद् देवीभागवत कथा 2 से प्रारम्भ हो चुकी है शारदीय नवरात्रि 7 अक्टुबर के अवसर पर शतचण्डी यज्ञ का आयोजन डा कैलाश नाथ तिवारी जी के नेतृत्व मे आयोजित होगा ,
मुख्य अतिथि:-
श्रीमद् देवी भागवत एवं शतचण्डी यज्ञ के मुख्य अतिथि श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के दिशानिर्देश मे 11 अक्टूबर को ब्रह्मलीन महन्त परमानन्द गिरि जी का षोडशी भण्डारा होगा ,एवं देवी मन्दिर के नवमहन्त की नियुक्ति श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के परम्परा से श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज की अध्यक्षता मे अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज ,सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज ,श्रीमहन्त देवेन्द्र गिरि जी एवं जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों द्वारा होगी शतचण्डी यज्ञ का समापन 14 अक्टूबर को होगा ,कार्यक्रम की व्यवस्था श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के शिष्य महन्त गिरिशानन्द गिरि जी, महन्त विजय गिरि जी देख रहे है ।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव
अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश
Wow