राम भक्त हनुमान की तरह संस्था के संस्थापक महंत विजय गिरि महाराज व महामंत्री अजय चोपड़ा समाज व देश की सेवा कर रहे हैं
गाजियाबादः
समाज व दंश के लिए कुछना कर अवश्य करना चाहिए। जन्म से लेकर अंतिम संस्कार तक अंतिम का चिंतन करना ही सराहनीय यह कोई योगी-ज्ञानी व विद्वान
श्री श्याम सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट ने सोमवार से निशुल्क ाअंतिम यात्रा वाहन की सेवा शुरू की। निशुल्क अंतिम यात्रा वाहन का लोकार्पण सोमवार को श्री दूधेश्वर नाथ मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि हमारे शास्त्रों में नर सेवा को ही असली नारायण सेवा माना गया है। हम भले ही कितने भी जप-तप क्यों ना कर लें, मगर जब तक नर सेवा नहीं करेंगे तब तक ना तो हमारा जीवन ही सार्थक बनेगा और ना ही नारायण की ही प्राप्ति हो सकेगी।
श्री श्याम सेवा समिति चेरिटेबल ट्रस्ट के संस्थापक महंत विजय गिरि महाराज व महामंत्री अजय चोपड़ा राम भक्त हनुमान जी की भांति दिन-राम समाज व दंश की सेवा में लगे रहते हैं। हर व्यक्ति का यह कर्त्तव्य है कि वे समाज व देश के लिए कुछ ना कर अवश्य करें और समाज व देश की सेवा में महंत विजय गिरि महाराज व अजय चोपड़ा मिसाल कायम कर रहे हैं। महाराजश्री ने कहा कि आरंभ की बात तो हर कोई सोचता है, मगर अंत की बात सिर्फ एक विद्वान, संत व ज्ञानी ही सोच सकता है। महंत विजय गिरि महाराज व अजय चोपड़ा ऐसे ही विद्वान, संत व ज्ञानी हैं, जो जन्म के संस्कार से लेकर अंतिम समय के संस्कार तक चिंतन करते हैं। निशुल्क अंतिम यात्रा वाहन की सुविधा उपलब्ध कराना बहुत ही सराहनीय कार्य है। संस्था के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष अशोक राणा, कोषाध्यक्ष राकेश शर्मा, पूर्व एमएलसी प्रशांत चौधरी, भाजपा के महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा, भाजपा नेता अशोक कुमार गोयल, योगी रमेश मंगल, पार्षद नीरज गोयल, पार्षद धीरेंद्र यादव बिल्लू, पार्षद संतोष राणा,आदि भी मौजूद रहे। मंच संचालन रमेश मंगल ने किया