जेवरः
विश्व हिंदू महासंघ भारत द्वारा रविवार 10 सितंबर को हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए टप्पल में भव्य शोभा-यात्रा निकाली गई। साथ ही सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया। समारोह में विशिष्ट अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्री पंचदशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ताए संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरि रहे।
श्रीमहन्त नारायण गिरि ने कहा कि :-
जब तक सृष्टि है, तब तक हिंदू सनातन धर्म रहेगा
हिंदू सनातन धर्म को खत्म करने का कोई भी षडयंत्र सफल नहीं होगा क्योंकि सत्य को कभी खत्म नहीं किया जा सकता है.
“सत्य सनातन धर्म पूरे विश्व में स्थापित है। कुछ स्टालिन जैसे तथाकथित नास्तिक लोगों का सत्य सनातन को लेकर बोलने का कोई महत्व है। सत्य सनातन धर्म विश्व का सबसे प्राचीन धर्म है और जब तक यह सृष्टि है तब तक यह धर्म भी रहेगा। हजारों वर्षो से इस धर्म को खत्म करने के लिए ना जाने कितनी बार षडयंत्र रचे गए मगर कोई भी षडयंत्र सफल नहीं हो पाया। हर षडयंत्र के बाद सत्य सनातन धर्म और अधिक मजबूत होकर उभरा क्योंकि हमारा हिंदू सनातन धर्म सत्य है और सत्य को ना कभी दबाया जा सकता है और ना पराजित किया जा सकता है। सत्य की हमेशा जीत होती है। वर्तमान में सनातन धर्म के खिलाफ जो षडयंत्र रचे जा रहे हैं, वे भी असफल साबित होंगे और जल्द ही सनातन धर्म एक बार फिर से पूरे विश्व का मार्गदर्शन करेगा.
भारत फिर से हिंदू राष्ट्र के रूप में स्थापित होगा और फिर से विश्व गुरू बनेगा।
आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने कहा की:-
समारोह की अध्यक्षता आनंद पीठाधीश्वर श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरि महाराज ने कहा की। उत्तर प्रदेश के संसदीय कार्य तथा औद्योगिक विकास राज्य मंत्री जसवंत सिंह सैनी, विश्व हिंदू महासंघ भारत उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष भिखारी राम प्रजापति, महामंडलेश्वर धर्मदेव पटौदी हरियाणा, महामंडलेश्वर महेशानंद गिरि, साध्वी प्राची, स्वामी रमेशानंद गिरि ं गिरि महंत संजय गिरि समेत देश के विभिन्न शहरों के साधु-संत समारोह में शामिल हुए। आयोजक महामंडलेश्वर सत्यानंद गिरि महाराज ने सभी का स्वागत किया।
श्री महंत नारायण गिरी महाराज ने सबसे सप्रेम भेट किया :-
श्रीमहंत नारायण गिरि ने श्रीमहंत बजरंग गिरि महाराज से मुलाकात की
श्रीमहंत नारायण गिरि ने टप्पल में प्राचीन हनुमान मंदिर जो मणि मंदिर के नाम से विख्यात है के पीठाधीश्वर श्रीमहंत बजरंग गिरि महाराज से मुलाकात की। श्रीमहंत बजरंग गिरि महाराज श्री पंच दशनाम जूना अखाडे के सचिव हैं और श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज के शिष्य हैं। श्रीमहंत नारायण गिरि व श्रीमहंत बजरंग गिरि के बीच हिंदू धर्म, भारतीय संस्कृति व सभ्यता समेत अनेक मुददों पर वार्ता हुई। श्रीमहंत बजरंग गिरि महाराज से मुलाकात के बाद श्रीमहंत नारायण गिरि विश्व हिंदू महासंघ भारत द्वारा रविवार 10 सितंबर को हिंदू राष्ट्र निर्माण के लिए टप्पल में आयोजित समारोह में शामिल हुए।