Back to all Post

जिसका कोई सहारा नहीं होता, उसका सहारा श्याम बाबा होते हैंः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

श्याम संकीर्तन महोत्सव जलसा सांवरे का वोल्गा पैलेस में आयोजन हुआ
महोत्सव में मुख्य अतिथि के रूप में पधारे महाराजश्री
गाजियाबादः
श्री खाटू श्याम के लाडले परिवार समिति द्वारा बुधवार 13 अगस्त को मालीवाडा स्थित वोल्गा पैलेस में जलसा सावरे का नाम से श्याम महोत्सव का आयोजन किया गया। महोत्सव में सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। समिति के पदाधिकारियों, भजन गायकों व श्याम भक्तों ने महाराजश्री का स्वागत-अभिनंदन कर उनका आशीर्वाद लिया। भजन गायकों अभिनव एरन, विपिन मित्तल, विभोर गर्ग व सौरभ शर्मा ने भजनों से श्याम नाम की ऐसा गंगा प्रवाहित की कि हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि खाटू श्याम साक्षात् भगवान श्रीकृष्ण का ही स्वरूप हैं और बहुत ही दयालु व कृपालु हैं।

वे अपने भक्तों को किसी भी परिस्थिति में हारने नहीं देते हैं और सदैव उसकी रक्षा करते हैं। इसी कारण कहा जाता है कि हारे का सहारा, बाबा श्याम हमारा। श्याम बाबा हारे का सहारा ही हैं। जिसका कोई सहारा नहीं होता है, उसका सहारा श्याम बाबा बनते हैं। उन्होंने श्याम महोत्सव के आयोजन के लिए आयोजकों को बधाई दी और कहा कि महोत्सव के आयोजन से श्याम भक्तों को श्याम बाबा की कृपा प्राप्त हो गई। भव्य दरबार, छप्पन भोग, श्याम रसोई, इत्र वर्षा अखंड ज्योत व बाबा का आलौकिक श्रृंगार सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। सोनू पाठक, देवेंद्र हितकारी, विपिन सिंघल, चेतन बंसल, रवि शंकर गुप्ता, मनीष अरोड़ा, सौरभ जायसवाल, नितेश गुप्ता, दिग्विजय सिंह, ऋषभ अग्रवाल, श्याम सुंदर अग्रवाल, हर्ष बंसल आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment