*गृह प्रवेश कार्यक्रम मैं साधु-संतों का हुआ भव्य स्वागत*
आज नागौर जिले के गोटन ग्राम सेवड़ में समाजसेवी राजपुरोहित करण सिंह जी सेवड़ के गृह प्रवेश का भव्य आयोजन किया गया जिसमें विशेष रूप से साधु सन्तों महात्माओ पधारना हुआ जिसमें करण सिंह जी सेवड़ परिवार द्वारा सभी साधु-संतों का साल कर ढोल नगाड़ों फुल माला द्वारा भव्य स्वागत किया.
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2021/12/swagtam-1024x816.jpg)
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2021/12/swagta-meetings-1024x816.jpg)
जिसमें राजपुरोहित समाज के ब्रह्मा सावित्री पीठाधीश्वर श्री श्री तुलसाराम जी महाराज आसोतरा तीर्थ एवं गाजियाबाद से श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा एवं पीठाधीश्वर श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर गाजियाबाद, साधु जालोर के ब्रह्मचारी श्री शंकर स्वरूप जी महाराज, पिपलेश्वर महादेव मंदिर लेटा के श्रीमहंत रंछोडभारती जी महाराज, श्रीमहंत निर्मल दास जी कबीर आश्रम बालोतरा आदि साधु सन्तों का ग्राम गोटन नागौर मे गृह प्रवेश करण सिंह जी के परिवार को सभी साधु-संतों ने आशीर्वाद दिया एवं भोजन प्रसाद ग्रहण कर कार्यक्रम संपन्न किया गया जिसमें परिवार के सभी सदस्यों एवं रिस्तेदार मौजूद रहे जिसमें जगदीश सिंह जी राजपुरोहित परिवार सहित भव्य और दिव्य ग्रह प्रवेश किया जिसमें सैकड़ों ग्रामवासी मौजूद रहे
एस आर सुथार मीडिया प्रभारी दूधेश्वर नाथ मंदिर गाजियाबाद
सभी पूज्नीय साधु संतों के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम, भारत भूमि इन संतो की रज से पावन हो रही है, हमारे ह्रदय सम्राट नारायण गिरि को चरण वन्धन,!