*केदारनाथ धाम मे प्रधानमंत्री जी द्वारा आदि जगदगुरू शकराचार्य मूर्ति अनावरण पर श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर गाजियाबाद मे भव्य हुआ कार्यक्रम*
आज सुबह गाजियाबाद श्रीदुधेश्वर नाथ मंदिर मे केदारनाथ धाम मे आज आयोजित उतराखंड केदार धाम मे भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने सुबह केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य की प्रतिमा का अनावरण किया। जो वर्ष 2013 में आए भीषण जल प्रलय के दौरान आदि गुरु की समाधि भी क्षतिग्रस्त हुई थी।
श्री दूधेश्वरनाथ मंदिर मे केदारधाम से मूर्ति लोकार्पण का सीधा लाईव प्रसारण 🙂
इस समाधि को नए सिरे से उसी भव्यता के साथ स्थापित किया गया है। इसी अवसर पर गाजियाबाद स्थित श्री दुधेश्वर मंदिर मे केदारधाम से मूर्ति लोकार्पण का सीधा लाईव प्रसारण किया गया जिसमें शहर सम्मानित लोगों ने भाग लिया गया जिसमें दुधेश्वरनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज द्वारा भगवान भोलेनाथ का रूद्राभिषेक किया जिसमें सैकड़ों साधु महात्माओ एवं राजनैतिक लोगो ने भाग भी लिया जिसमे गाजियाबाद लोकप्रिय सांसद एवं केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह जी,उत्तर प्रदेश सरकार के राज्य मंत्री अतुल गर्ग ,महापौर आशा शर्मा, राज्य सभा सांसद अनिल अग्रवाल, गाजियाबाद जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह,विधान परिषद सदस्य दिनेश गोयल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा ,महामंडलेश्वर स्वामी कचनगिरिजी महाराज दिल्ली, महंत धमेन्द्र गिरीजी महाराज, महंत गरिशानन्द गिरिजी महाराज, महंत विजयगिरिजी महाराज, भाजपा नेता बलदेव राज शर्मा ,मंयक गोयल ,हातमसिहं नागर आदि सैकडौ भाजपा कार्यकर्ताओं एवं भक्तों ने केदारनाथ से सीधे लाईव प्रसारण पर दर्शन कर आशीर्वाद लिया.
मुख्य आयोजक:-
इस कार्यक्रम के मुख्य आयोजक धर्मपाल गर्ग अध्यक्ष श्री दुधेश्वरनाथ मंदिर विकास समिति ,उपाध्यक्ष अनुज धर्म गर्ग द्वारा कार्यक्रम मे आये हुए सन्त महात्माओं को माला एवं शाल मुमेंटो भेट कर स्वागत किया केन्द्रीय मंत्री वीके सिंह जी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ष 2013 की विनाशकारी बाढ़ के बाद शून्य से कम तापमान में केदारपुरी में हुए पुनर्निर्माण कार्यों का श्रेय बाबा केदार को दिया। उन्हानें कहा कि बिना उनके आशीर्वाद के यह कार्य संभव ही नहीं हो सकता है। साथ ही, उन्होंने कहा कि यह दशक उत्तराखंड का है और आने वाले वर्षों में संपर्क (कनेक्टिविटी) को अभूतपूर्व रूप से बढ़ावा मिलेगा।
केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य:-
केदारनाथ धाम में आदि गुरु शंकराचार्य के समाधि स्थल पर पीएम मोदी पहुंचे। यहां पर एक ही शिला को काटकर शंकराचार्य की 12 फीट ऊंची प्रतिमा का निर्माण किया गया है। प्रतिमा का अनावरण करने के बाद उन्होंने उसके समक्ष बैठकर अराधना की। इससे पहले मोदी ने केदारनाथ मंदिर पहुंचकर भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की और रूद्राभिषेक किया।
इसी प्रकार श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर के समस्त पुजारियों का स्वागत सभी का श्रीमहंत नारायण गिरिजी महाराज जी द्वारा माथे पर चंदन लेप लगाकर स्वागत किया। लोकार्पण पर पीएम मोदी के इस कार्यक्रम का आदि गुरु शंकराचार्य की ओर से चारों दिशाओं में स्थापित किए गए चारों धाम बद्रिकाश्रम ज्योतिर्पीठ बदरीनाथ, द्वारिका पीठ, पुरी पीठ व रामेश्वरम और 12 ज्योतिर्लिंगों सहित देशभर के शिवालयों में सीधा प्रसारण किया गया जिसमे सैकड़ों भक्तों एवं मंदिर प्रशासन के द्वारा पुर्ण व्यवस्था कि गई जिसमें दुधेश्वरनाथ मंदिर मे श्रुंगार सेवा समिति अध्यक्ष विजय मित्तल , एडीएम सिटी विपिन कुमार, विजय सिंगल सीआओ महिपाल सिंह ,कोतवाली थाना आदि ने व्यवस्था सभाली।
एस आर सुथारमीडिया प्रभारी श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर