Back to all Post

विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू आचार्य सुधांशु महाराज ने दूधेश्वर नाथ मंदिर में पूजा-अर्चना की

आचार्य सुधांशु महाराज ने श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात की
दोनों ने धर्म चर्चा के दौरान बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों पर चिंता जताई

महाराजश्री बोले, पूर्व महापौर तेलूराम काम्बोज के समय से ही आचार्य सुधांशु महाराज के साथ स्नेह का सम्बंध है
गाजियाबादः
विश्व जागृति मिशन के संस्थापक व विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू आचार्य सुधांशु महाराज का 4 दिवसीय विराट भक्ति सत्संग कार्यक्रम घंटाघर के रामलीला मैदान में गुरूवार की सांय से शुरू हुआ। सत्संग से पूर्व आचार्य सुधांशु महाराज गाजियाबाद के ऐतिहासिक सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने भगवान दूधेश्वर का अभिषेक किया व भगवान दूधेश्वर समेत मंदिर में विराजमान सभी देवी-देवताओं व सिद्ध गुरू मूर्तियों की पूजा-अर्चना की। उन्होंने मंदिर का अवलोकन कर मंदिर के पीठाधीश्वर, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात की। दोनों के बीच धर्म चर्चा हुई और बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि केद्र सरकार को इस मामले में हस्तक्षेप करना चाहिए। महाराजश्री ने उनका भगवान दूधेश्वर का पटका पहनाकर स्वागत अभिनंदन किया।

आचार्य सुधांशु महाराज ने कहा कि दूधेश्वर मंदिर में पुजा-अर्चना करने-साधना करने का अलग ही अनुभव प्राप्त होता है क्योंकि यहां पर साक्षात भगवान शिव दूधेश्वर भगवान के रूप में निवास करते हैं। मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के पावन सानिध्य में मंदिर पूरे विश्व में हिंदू सनातन धर्म की पताका फहरा रहा है। अयोध्या में भव्य राम मंदिर के निर्माण में भी मंदिर व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का अहम योगदान रहा है। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि विश्व विख्यात आध्यात्मिक गुरू आचार्य सुधांशु महाराज का गाजियाबाद में विराट भक्ति सत्संग का कार्यक्रम होना गाजियाबाद निवासियों के लिए सौभाग्य की बात है। आचार्य सुधांशु महाराज पूरे विश्व में भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। वे कराडों भक्तों के जीवन में धर्म व आध्यात्म की ज्योत जगा चुके हैं। उनका व आचार्य सुधांशु महाराज का स्नेह बहुत पुराना है। उनकी पहली कथा जग घंटाघर के रामलीला मैदान में हुई थी तो पूर्व महापौर व दैनिक प्रलयंकर के प्रधानसपांदक तेलूराम काम्बोज ने उनकी भेंट आचार्य सुधांशु महाराज से कराई थी। वे तब भी दूधेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना के लिए आए थे। आज से उनका घंटाघर के रामलीला मैदान में भक्ति सत्संग का कार्यक्रम शुरू हुआ है तो उन्होंने पहले मंदिर में भगवान दूधेश्यर की पूजा-अर्चना की,उसके बाद कथा स्थल पहुंचे। उनका सत्संग का कार्यक्रम 8 दिसंबर तक चलेगा और 7 दिसंबर को वे भी आचार्य सुधांशु महाराज के सत्संग प्रवचन में शामिल रहेंगे। दिल्ली संत महामंडल का विश्व प्रसिद्ध अक्षरधाम मंदिर में रजत जयंती समारोह हुआ था तो वे उसमें शामिल हुए थे।

Add Your Comment