Back to all Post

श्री जगन्नाथ पुरी फाउंडेशन जनकपुरी डी ब्लॉक में श्री जगन्नाथ महाप्रभु महोत्सव व श्रीमद भागवत कथा का समापन हुआ-श्री राधा नाम संकीर्तन में मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज रहे

भगवान जगन्नाथ व श्री राधा नाम की गंगा में एक साथ डुबकी लगाने से भक्तों का जीवन धन्य हो गयाः महाराजश्री
साध्वी पूनम दीदी ने राधा नाम संकीर्तन से भक्तों को भाव-विभोर किया

नई दिल्लीः
श्री जगन्नाथ पुरी फाउंडेशन जनकपुरी डी ब्लॉक में श्री जगन्नाथ महाप्रभु की ऐतिहासिक रथयात्रा एंव महोत्सव, श्रीमद भागवत कथा एंव राधा नाम संकीर्तन का बुधवार को समापन हो गया। मंगलवार को भजन गायिका साध्वी पूनम दीदी व श्री श्याम सांवरियां संकीर्तन मंडल ने श्री राधानाम संकीर्तन किया जिसके मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज रहे। श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि भगवान जगन्नाथ भगवान विष्णु के पूर्ण कला अवतार भगवान श्रीकृष्ण का ही रूप हैं। भगवान जगन्नाथ बहुत ही दयालु हैं और अपने भक्तों पर अपनी कृपा बरसाने के लिए वे बलभद्र व सुभद्रा के साथ रथ में विराजमान होकर भक्तों के द्वार जाते हैं। भारत ही नहीं आज विश्व के अधिकांश देशों में भगवान जगन्नाथ के भक्तों की संख्या बढती जा रही है और भगवान जगन्नाथ की भक्ति कर वे अपने जीवन को धन्य बना रहे हैं।

श्रीराधानाम की महिमा :-

श्री राधानाम की महिमा वर्णन करते हुए महाराजश्री ने कहा कि राधा नाम की महिमा अपरम्पार है। वे श्री कृष्ण की अधिष्ठात्री देवी है। श्री राधा नाम जपने से श्री कृष्ण शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं। श्री राधा नाम स्मरण करने से ही हमारे जीवन समस्त सब व्याधा बाधा ही मिट जाती हैं और राधा नाम लेने से करोड़ों जन्मों के लोग दोष पाप और शुभाशुभ कर्म रोगों से मुक्ति मिल जाती हैं। भगवान श्री खुद कृष्ण कहते हैं कि जिस भक्त ने मेरे 100 नाम का स्मरण किया और श्री राधा रानी का एक बार नाम लिया दोनों का फल एक समान होगा। लेकिन जो भक्त सदा सर्वदा राधा नाम का ही जाप करते हैं उनको क्या फल मिलता है, यह मैं भी नहीं जानता। श्री ब्रहममाधवागौरेश्वाचार्य ब्रज रसिक श्री श्री 1008 त्रिदंडी संयासी भक्ति वेदांत महायोगी महाराज गुरूजी मार्गदर्शक मंडल सदस्य विश्व हिंदू परिषद व मीडिया प्रभारी दिल्ली संत महामंडल ने भक्तों को एक साथ भगवान जगन्नाथ व राधा नाम की ंगगा में डुबकी लगाने का मौका देकर उनके जीवन को धन्य बना दिया है। रथयात्रा का आयोजन रविवार 7 जुलाई को किया गया जिसमें हजारों भक्त शामिल हुए।

संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम:-

8 जुलाई से 15 जुलाई तक श्री जगन्नाथ संकीर्तन व सांस्कृतिक कार्यक्रम, 8 जुलाई से 14 तक श्रीमदभागवत कथा का आयोजन हुआ। सोमवार 15 जुलाई को संत आगमन, पादय पूजन व सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। 17 जुलाई को वापसी यात्रा का आयोजन किया गया। सभी कार्यक्रमों के मार्गदर्शक दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, इंटरनेशनल सिद्ध आश्रम शक्ति केंद्र हैरो लंदन, सिद्ध आश्रम शक्ति केंद्र बाघालधारा गुजरात व सिद्धाश्रम शक्ति केंद्र हरिद्वार के संस्थापक आचार्य विश्व हिंदंू सनातन धर्म सभा के इंटरनेशनल अध्यक्ष राजराजेश्वर गुरूजी रहे। जगतगुरू नित्यलीला प्रविष्ट ब्रजरसिक श्री भक्ति वेदांत नारायण गोस्वामी महाराज, नित्यलीला प्रविष्ट जगतगुरू निबार्कचार्य केशव देव शरण महाराज नेपाल, जगतगुरू नित्यलीला प्रविष्ट गौडरसिक श्री भक्ति वेदांत केशव गोस्वामी महाराज, श्रीमन माधवगौडेश्वर सम्प्रदायाचार्य श्री श्री 1008 विनोद बिहारी दास बाबा महाराज, श्रीमद जगदगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर राजेंद्र दास देवाचार्य महाराज,

श्री हित प्रेमानंद गोविंद शरण महाराज श्री राधावल्लभी, महानिर्वाणी अखाडा के महासचिव महंत रविंद्र पुरी महाराज, आनंदपीठाधीश्वर अनंत श्री विभूषित श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी बालकानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी राघवानंद महाराज उदासीन अखाडा, स्वस्ति श्री ज्योतिषविद श्वेतपिच्छीधारी सौरनसैन भटटारक पटटाचार्य महास्वासमी तिजारा, श्रीमद जगदगुरू नाभा पीठाधीश्वर श्री सुतीक्ष्णादास देवाचार्य महाराज सुदामा कुटी, महामंडलेश्वर गीता मनीषी ज्ञानानंद महाराज कृष्ण कृपा धाम, दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री ममहामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरी महाराज, महामंडलेश्वर श्रीमहंत श्री हित लाडली शरण महाराज अखिल भारतीय श्री पंच राणावल्लभीय निर्मोही अखाडा, निंबार्काचार्य हरिदास पीठाधीश्वर रसिक संत श्री 1008 महंत किशोरदास महाराज, विश्व हिंदू परिषद के इंटरनेशनल अध्यक्ष दिनेशचंद्र, श्रीमन माध्वगौडेश्वर सम्प्रदायाचार्य त्रिदंडी संयासी 108 श्री श्रीमद भक्ति वेंदांत माधप गोस्वामी महाराज, महामंडलेश्वर नवल गिरी महाराज, मुनि वत्सल स्वामी दिल्ली संत महामंडल के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, मुकुंद महाराज, श्री यति महाराज, कोतवाल मंगलदास महाराज, मंगलदास ब्रहमचारी, विजय मानव, विहिप, कृष्ण कुमार, राजेश शर्मा जगमोहन शर्मा, मनोज गोयल, कृष्ण चंद गर्ग, मनोज सिंघल, अशोक गोयल, प्रतीक गुप्ता, मीरा गुप्ता, आशा गुप्ता, अमित गुप्ता,लक्ष्मी नारायण अग्रवाल आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment