Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने प्रेमवती देवी मारवाड इंटर कॉलेज पिलखुवा में-प्रेम व बाल मुकुंद सभागार का लोकार्पण किया

महाराजश्री बोले, स्वामी कल्याण देव जैसे सिद्ध व तपस्वी संत सदियों में जन्म लेते हैं
लाला बालमुकुद व प्रेमवती देवी का परिवार समाज व धर्म सेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहा
पिलखुवाः
प्रेमवती देवी मारवाड इंटर कॉलेज में मंगलवार को लाला बालमुकुंद धर्मार्थ ट्रस्ट व प्रेमवती देवी मारवाड इंटर कॉलेज परिवार द्वारा लाला बाल मुकुंद गोयल की जन्मशताब्दी पर मूर्ति अनावरण, सभागार लोकार्पण व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे। महाराजश्री ने प्रेम व बाल मुकुंद सभागार का लोकार्पण किया। मूर्ति का अनावरण प्रसिद्ध कवि डॉ कुमार विश्वास व विश्व प्रसिद्ध राम कथा व्यास पं. राजेंद्र पांडेय ने किया। हनन का आयोजन भी हुआ जिसमें विश्व कल्याण की कामना से आहुति दी गई। मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि स्वामी कल्याण देव की प्रेरणा से लाला बालमुकुंद, प्रेमवती देवी व उनका पूरा परिवार समाज व धर्म सेवा के कार्यो में हमेशा आगे रहा है।

स्वामी कल्याण देव जैसे सिद्ध व तपस्वी संत सदियों में जन्म लेते हैं। उन्होंने देश के अनेक शहरों में जरूरतमंदों के लिए सैकडों स्कूल-कॉलेज, इंजीनियरिंग व मेडिकल कॉलेज खुलवाए जिनके शिक्षित बच्चे आज देश ही नहीं पूरे विश्व में उच्च पदों पर कार्य कर देश का नाम रोशन कर रहे हैं। स्वामी कल्याण देव का पूरा जीवन ही समाज व धर्म के लिए समर्पित रहा। उनसे प्रेरणा लेकर लाल बालमुकुंद व पेमवती देवी ने शिक्षा ही नहीं अन्य क्षेत्रों में जो सेवा की जो ज्योत जलाई, वह आज हजारों लोगों के जीवन को प्रकाशित कर रही है। महाराजश्री का लाला बालमुकुंद धर्मार्थ ट्रस्ट व प्रेमवती देवी मारवाड इंटर कॉलेज के ट्रस्टी व अध्यक्ष शशिकांत गोयल, विद्या भूषण गोयल, मनीष कुमार गोयल, प्रबंधक राजीव कंसल व कोषाध्यक्ष विजय सिंहल ने स्वागत अभिनंदन किया। सम्मान समारोह में डॉ चंद्रपाल शर्मा, प्रो वागीश दिनकर, राजपाल शर्मा राज व डॉ वर्तिका खंडलेवाल को सम्मानित किया गया। विशिष्ट अतिथि विधायक धर्मेश तोमर, एमएलए दिनेश कुमार गोयल, नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विभु बंसल, पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल, गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ अतुल जैन भी मौजूद रहे।

Add Your Comment