गाजियाबादः सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य में आयोजित संत सनातन कुंभ का गुरूवार को कढी पकौडी के साथ सम्पन्न हुआ। इस बार का संत सनातन कुंभ बहुत ही दिव्य व भव्य रहा, जिसके चलते उसकी देश भर में चर्चा हो रही है और हर कोई महाराजश्री की सराहना कर रहा है। वहीं श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने दिव्य, भव्य व यादगार आयोजन की सफलता का श्रेय साधु-संतों, मंदिरों के स्वयंसेवकों, पुलिस-प्रशासन, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों तथा पत्रकारों को दिया।
श्रीमहंत नारायण महाराज ने कहा कि मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज गर्ग, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल तथा मंदिर के सभी स्वयंसेवक, श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य व विद्यार्थियों ने आयोजन को सफल बनाने के लिए बहुत मेहनत की। मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग व उपाध्यक्ष अनुज गर्ग द्वारा संतों व भक्तों के लिए भंडारे की बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई। पुलिस-प्रशासन, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों ने 10 दिन तक पूरा सहयोग दिया।
यही कारण रहा कि 9 दिवसीय राम कथा में शहर भर से श्रद्धालु पधारे। हजारों श्रद्धालुओं ने प्रतिदिन वशिष्ठ पीठाधीश्वर ब्रह्मॠषि वेदांती महाराज की रामकथा का श्रवण किया। अभिनंदन समारोह व श्रद्धांजलि सभा तथा संत भंडारे में देश भर से हजारों श्रद्धालु पधारे। पूरे आयोजन में बहुत ही व्यवस्था रही और इसके लिए महाराजश्री ने साधु-संतों, मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज गर्ग, श्री दूधेश्वर श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल तथा मंदिर के सभी स्वयंसेवक, श्री दूधेश्वर वेद विद्या पीठ के आचार्य व विद्यार्थियों, पुलिस-प्रशासन, नगर निगम आदि विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों का धन्यवाद किया। पत्रकारों ने संत सनातन कुंभ, राम कथा, अभिनंदन समारोह व श्रद्धांजलि सभा की शानदार कवरेज कर देश-विदेश के लोगों तक पहुंचाया, इसके लिए उन्होंने सभी पत्रकारों का भी धन्यवाद किया।
चरण नमन गुरुदेव👏👏
आप का आशीर्वाद हिंदू समाज को सम्बल प्रदान कर रहा है वृक्ष रोपण से प्रकृति का कल्याण हो रहा है
जय जय सियाराम