Back to all Post

दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का अभिनंदन हुआ

देश भर से आए संत बोले, महाराजश्री का दो वर्ष का कार्यकाल हिंदू धर्म, समाज व देश सेवा को समर्पित रहा
गाजियाबादः

सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष के रूप में दो वर्ष का कार्यकाल पूरा कर लिया। इस उपलक्ष्य में सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में आयोजित अभिनंदन समारोह में महाराजश्री का अभिनंदन किया गया। दिल्ली संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी विद्या गिरि महाराज ने कहा कि यह महाराजश्री की दिव्यता का ही प्रमाण है कि उनके 2 वर्ष के कार्यकाल में दिल्ली संत महामंडल ने देश ही नहीं पूरे विश्व में अपनी अलग पहचान बना ली है। दिल्ली संत महामंडल के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज ने कहा कि श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने 2 वर्ष के कार्यकाल में धर्म, आध्यात्म से लेकर भारतीय संस्कृति, विरासत, शिक्षा, चिकित्सा, पर्यावरण, गौ सेवा समेत हर क्षेत्र में जो छाप छोडी है, उससे आज देश ही नहीं दुनिया भर के लोग प्रेरणा ले रहे हैं। उनके नेतृत्व में दिल्ली संत महामंडल समाज को दिशा व दशा देने का कार्य कर रहा है।

दिल्ली संत महामंडल के संगठन मंत्री व जूना अखाडे के सचिव श्रीमहंत कंचन गिरि महाराज ने कहा कि महाराजश्री के अध्यक्ष के रूप में 2 वर्ष हिंदू सनातन धर्म, भारतीय संस्कृति, भारतीय परम्परा, विरासत, गुरूकुल शिक्षा पद्धति, समाज व देश सेवा को समर्पित रहे। उनके दो वर्ष के कार्यकाल में दिल्ली संत महामंडल ने देश-विदेश में पहचान बनाई और एक नई मिसाल कायम की। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के नेतृत्व में दिल्ली संत महामंडल ने महाकुंभ में पहली बार कैंप लगाकर सेवा की। कैंप में जल सेवा, अन्न सेवा, गौ सेवा आदि की गई जिसकी देश-विदेश से आए भक्तों ने सराहना की। गौमाता की चिकित्सा सेवा के लिए महाकुंभ में लगे कैंप में एम्बुलैंस की सुविधा उपलब्ध कराई गई। महाकुुंभ में आने वाले भक्तों के लिए भी 24 घंटे एम्बुलैंस की सुपिधा दी गई और निशुल्क चिकित्सा भी की गई। दिल्ली संत महामंडल के कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज ने कहा कि महाराजश्री के नेतृत्व में दिल्ली संत महामंडल सनातन धर्म को मजबूत करने के साथ उसका परचम देश-विदेश में फहराने का काम भी कर रहा है। हिंदू धर्म को लेकर जो षडयंत्र रचे जा रहे हैं, उसके प्रति हिंदुओं को जागरूक करने का अभियान भी महाराजश्री चला रहे हैं। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही वे जरूरतमंद मेधावी बच्चों के लिए शिक्षा के साथ किताब, कॉपी, स्टेशनरी, यूनिफार्म आदि की सुविधा उपलब्ध करा रहे हैं तो जरूरतमंद कन्याओं के विवाह का पुनीत कार्य भी महाराजश्री के नेतृत्व में किया जा रहा है। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का देश भर से आए संतों, भक्तों, विधायक संजीव शर्मा आदि ने अभिनंदन किया। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि यह तो उन पर भगवान की विशेष अनुकम्पा ही है कि उन्हें भगवान के साथ संतों, समाज व देश की सेवा करने का सौभाग्य भी प्राप्त हो रहा है। दिल्ली संत महामंडल के सभी पदाधिकारियों व उससे जुडे संतों के सहयोग से ही आज दिल्ली संत महामंडल ने अपनी अलग पहचान बनाई है। उनका सेवा का यह अभियान निरंतर जारी रहेगा और उनका एकमात्र लक्ष्य सनातन धर्म की पताका पूरे विश्व में फहराकर भारत को पुनः विश्व गुरू की गददी पर आसीन करना है।

Add Your Comment