Back to all Post

श्रीमहंत नारायण गिरी ने राजस्थान की धर्म यात्रा में अनेक कार्यक्रमों में भाग लिया-महाराजश्री से आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए लगी रही भक्तों की भीड़

जालौरः
राजस्थान की धर्म-यात्रा में श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज सोमवार को जालौर में राण सिंह भायल के निवास स्थान पहुंचे। उन्होंने राण सिंह भायल व उनके परिवार जनो को आशीर्वाद दिया। उसके बाद विद्या भारती इंटरनेशनल स्कूल में डायरेक्टर कान नाथ गोस्वामी सहित सभी शिक्षकों व छात्रों को आशीर्वाद दिया। बाण माता मन्दिर ओटवाला में आयोजित नवकुंडीय यज्ञशाला प्रतिष्ठा में महाराजश्री ने मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। विशिष्ट अतिथि के रूप मे सांसद लुम्बाराम चौधरी रहे।

महन्त आशा भारती गोल मठ उम्मेदाबाद, प्रेम नाथ महाराज सिरे मन्दिर जालौर समस्त ग्रामवासियो ने गुरूदेव का स्वागत किया। मंच संचालन नवरत्न सोनी व संतोष सिंह धांधल ने किया। सायला में किशन भारती के निवास स्थान पर जाकर उन्होंने किशन भारती व उनके सभी परिजनों को आशीर्वाद प्रदान किया। महाराजश्री ने नरसाणा जिला सांचौर में दूधेश्वर महादेव मन्दिर में सावन मास की तैयारियों का निरीक्षण किया व समस्त ग्रामवासियों से चर्चा करके दिशा-निर्देश दिए। महन्त शिव गिरि महाराज मठ भाडू जिला जालौर, बलवंत सिंह राठौड, शालू पुरोहित, मोहन सुथार, गोपाल सिंह राजपुरोहित हरि मंगल कैटर्स सहित बडी संख्या में ग्रामवासी मौजूद रहे।

1 Comment

  • purshottam Lal Gour
    July 16, 2024

    Jaiho om namo narayan

Add Your Comment