Back to all Post

श्रीदूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव 2021 दशम् दिवस भगवान श्री गणेश का विनायक स्वारूप का पूजन के साथ भगवान श्री गणेश को विदाई

जय दूधेश्वर महादेव    

गणेश चतुर्थी: अनंत चतुर्दशी/गणेश विसर्जन:-

गणेश की विदाई के दिन को अनंत चतुर्दशी कहा जाता है, जिस दिन यह 11 दिवसीय उत्सव समाप्त होता है। भगवान गणेश की मूर्ति को लेकर, संगीत, भक्ति गीत, नृत्य और रंगों के साथ जुलूस निकाले जाते हैं। भक्त मूर्तियों को पवित्र नदी जैसे निकटवर्ती जल निकायों में विसर्जित करते हैं। ऐसा माना जाता है कि मिट्टी की मूर्तियां पानी में घुल जाती हैं और भगवान गणेश कैलाश पर्वत पर लौट आते हैं।

19 सितम्बर दूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव 2021:-


दूधेश्वर नाथ गणपति लड्डू महोत्सव 2021दशम् दिवस का पूजन दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाराज श्री द्वारा संपन्न हुआ गणेश चतुर्थी से लेकर अनंत चतुर्दशी तक दूधेश्वर नाथ मंदिर में प्रतिदिन 1100.लड्डू का भोग लगाया गया ,10 दिवसीय गणपति बप्पा को गणेश सहस्त्रनाम से भगवान की 1000 नामों से रोज उनका पूजन किया जा रहा है गणपति अथर्वशीर्ष गणेश स्तुति गणेश चालीसा गणेश जी का संपूर्ण पूजन प्रतिदिन 7:00 से 9:00 तक 10:00 से 11:00 तक शाम को 4:00 बजे से 6:00 बजे तक 18 सितम्बर तक यह पूजन हुआ आज 19 सितम्बर को भगवान श्री गणेश जी का सूक्ष्म मिट्टी की मूर्ति जिसका 10 दिवसीय पूजन हुआ आज  पूजन अर्चन करके शान्ति पूर्वक श्री दूधेश्वर घाट गंगनहर मुरादाबाद मे विसर्जन किया गया.

2021 गणेश महोत्सव:-

  2021 गणेश महोत्सव सूक्ष्म रूप से दूधेश्वर नाथ मंदिर में कोरोना की गाइडलाइंस का पालन करते हुए मनाया गया इसके साथ संपूर्ण व्यवस्था और पूर्ण महोत्सव की सहयोग धर्मपाल गर्ग जी अध्यक्ष मंदिर विकास समिति व्यवस्था श्रृंगार विजय मित्तल जी दूधेश्वर नाथ श्रृंगार सेवा समिति के द्वारा किया गया था ,पूजन के प्रधान आचार्य डा० कैलाश नाथ तिवारी जी के नेतृत्व मे दूधेश्वर वेद विद्यापीठ के आचार्य तोयराज उपाध्याय जी ,नित्यानंद आचार्य जी ,विकास पाण्डेय जी ,मुकेश शुक्ल जी ,अनिल पाढी जी  और विद्यार्थियों द्वारा  प्रतिदिन भगवान का पूजन अर्चन किया आज महाराज श्री ने अभिषेक करके ,लड्डू व दूर्वा से नाम अर्चन किया ,धूप आरती दीप आरती हुई पुष्पांजलि अर्पित करके पूजन सम्पन्न करके बैंड बाजे के साथ गणपति बप्पा विदाई जी ,आज पूजन व मूर्ति विसर्जन मे महाराज श्री के साथ  साध्वी कैलाश गिरि जी ,गिरिशानन्द गिरि जी ,रमेश गिरि जी ,पंडित मनीष जी ,दूधेश्वर चौकी इंचार्ज एस आई बाबू राम जी ,रामसेवक जी श्रृंगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल जी ,साहब सिंह चौहन ,संजय सिंह ,मनमोहन जी शुशील शर्मा एवं समस्त कार्यकर्ताओ ने महाराज श्री के साथ आरती पूजन करके गणपति बप्पा को विदाई दी ,महाराज श्री की अध्यक्षता व धर्मपाल गर्ग जी के पूर्ण सहयोग से विजय मित्तल जी के व्यवस्था बानाने मे पूर्ण योगदान से श्री दूधेश्वरनाथ गणपति लड्डु महोत्सव2021 धूम धाम से सम्पन्न हुआ ,जो कि वैश्विक महामारी कोरोना को देखते हुये अनुष्ठानात्मक रूप से आयोजित था ।
          हर हर महादेव.

Add Your Comment