Back to all Post

दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान में महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान की वार्षिक परीक्षा सम्पन्न हुई

पर्यवेक्षकों व परीक्षार्थियों ने परीक्षा के दौरान की गई व्यवस्थाओं के लिए श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की सराहना कर उनका आभार जताया
सभी बोले, यह उनका सौभाग्य है कि उन्हें भगवान दूधेश्वर की कृपा व महाराजश्री का आशीर्वाद प्राप्त हुआ
गाजियाबादः
ऐतिहासिक श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज के संरक्षण व दिशा-निर्देशन में संचालित व देश-विदेश में सनातन धर्म व भारतीय संस्कृति का परचम फहरा रहे दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान में महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान बोर्ड उज्जैन की सत्र 2024-25 की वार्षिक परीक्षा का समापन हो गया।

व्यवस्थाओं की सराहना:-

भारत सरकार की ओर से पऱीक्षा के लिए नियुक्त मुख्य केंद्र परीक्षक डॉ अमृता कौर व अन्य पर्यवेक्षकों ने महाराजश्री द्वारा परीक्षा के दौरान की गई व्यवस्थाओं की सराहना की और परीक्षा को निष्पक्ष व शांतिपूर्ण ढंग से कराने के लिए उनका आभार व्यक्त किया। काशी के बाद संस्कृत अध्ययन के सबसे बडे केंद्र दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान में 15 राज्यों के विद्यार्थी संस्कृत, वेद के साथ आधुनिक शिक्षा भी ग्रहण कर रहे हैं। यहां के आचार्य व विद्यार्थी महाराजश्री के मार्गदर्शन में विश्व विख्यात श्री राम जन्म भूमि मंदिर, तिरूपति बालाजी मंदिर समेत विश्व के अनेक देशों के बडे मंदिरों में महंत, मुख्य पुजारी, पुजारी तथा भारत समेत अनेक देशों की यूनिवसिटी व कॉलेजों में प्रफेसर आदि पदोें को सुशोभित कर सनातन धर्म व भारतीयता का परचम फहरा रहे हैं।

उत्तर भारत का परीक्षा केंद्र:-

दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान की ख्याति के चलते ही भारत सरकार ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान बोर्ड उज्जैन की वार्षिक परीक्षा के लिए उत्तर भारत का परीक्षा केंद्र बनाया। संस्थान में उत्तर भारत के कई राज्यों के 319 परीक्षार्थियों ने 5 दिन परीक्षा दी और इस दौरान मंदिर व संस्थान की ओर से महाराजश्री की अध्यक्षता में उन्हें सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं। श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने सभी पर्यवेक्षकों के साथ परीक्षार्थियों को भी सम्मानित किया और इसके लिए उन्होंने अपनी काशी यात्रा में भी बदलाव किया और 3 मार्च की 4 मार्च को काशी के लिए रवाना हुए।

  • परीक्षा के बाद मुख्य केन्द्र पर्यवेक्षक डॉ अमृता कौर दिल्ली, केन्द्राध्यक्ष आचार्य तोयराज उपाध्याय गाजियाबाद, सह केन्द्राध्यक्ष विवेक गोयल गाजियाबाद,
  • ऋग्वेद परीक्षक आचार्य निलेश जोशी महाराष्ट्र,
  • आचार्य विनय शुक्ल दिल्ली,
  • शुक्लयजुर्वेद परीक्षक आचार्य नागेश शर्मा कच्छ गुजरात,
  • आचार्य विजय पाठक गुजरात,
  • आचार्य श्याम शंकर लखनऊ,
  • आचार्य कपिल शर्मा मन्सौर मध्यप्रदेश,
  • आचार्य अंकित पाठक गुजरात, आचार्य राजकुमार शर्मा दौसा राजस्थान,
  • सामवेद परीक्षक आचार्य राजेश्वर श्रौती नोएडा, शिवम झा उत्तरकाशी,
  • अथर्ववेद परीक्षक ज्योति स्वरूप तिवारी काशी,
  • दीपक ओझा काशी कक्ष निरीक्षक, किशन शर्मा,
  • अजय दाधीच, अनिल कुमार पाढी, अर्जुन आचार्य, लोकराज भट्ट, सुनीत पाण्डेय,
  • नन्दकिशोर पाण्डेय समेत सभी परीक्षार्थियों ने भी परीक्षा के दौरान की गई व्यवस्थाओं की सराहना की।

सभी ने कहा कि यह उनका सौभाग्य ही है कि उन्हें परीक्षा के कारण भगवान दूधेश्वर की कृपा व श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज का आशीर्वाद प्राप्त करने का मौका मिला। विद्यालय के कोषाध्यक्ष विवेक गोयल के साथ प्राचार्य तोयराज उपाध्याय ने भी महाराजश्री की सराहना करते हुए उनका आभार जताया। सभी पर्यवेक्षकों व परीक्षार्थी भगवान दूधेश्वर की पूजा-अर्चना कर उनसे महाराजश्री को हमेशा स्वस्थ और शक्तिमान बनाए रश्खने की प्रार्थना की। सभी ने कढी चावल का प्रसाद ग्रहण कर मंदिर से प्रस्थान किया।

1 Comment

  • Purshottam Lal Gour
    March 6, 2025

    Jaiho. Om namo narayan

Add Your Comment