Back to all Post

दिल्ली संत महामंडल के महाकुंभ मेले में शिविर का शुभारंभ श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में हुआ महाराजश्री के प्रयास से संस्था ने पहली बार महाकुंभ में शिविर लगाया है

प्रयागराजः
दिल्ली संत महामंडल के महाकुंभ मेले में निषाद राज रोड सेक्टर 24 स्थित शिविर का शुभारंभ शनिवार को संस्था के अध्यक्ष, श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता में हुआ। संस्था ने महाराजश्री के प्रयास से पहली बार कुंभ मेले में शिविर लगाया है। शिविर का शुभारंभ करते हुए श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि महाकुंभ भारतीय संस्कृति आध्यात्मिकता और एकता का प्रतीक है। महाकुंभ देश की गौरवमयी व वैभवशाली भारतीय संस्कृति, धर्म, आध्यात्म का परचम पूरे विश्व में फहराने का कार्य कर रहा है। प्रयागराज महाकुंभ में विश्व भर से संत व भक्त आ रहे हैं। हमारे शास्त्रों में नर सेवा नारायण सेवा को ही भगवान की सच्ची सेवा व पूजा माना गया है। संतों व भक्तांें की सेवा के लिए ही कुंभ मेले में पहली बार संस्था का शिविर लगाया गया है। दिल्ली संत महामंडल का धर्म, धर्मस्थलों, संतों, भारतीय संस्कृति की रक्षा करने के साथ जरूरतमंदों की सेवा करना है। इसी के चलते स्थापना के बाद 25 वर्ष में जहां सनातन धर्म का प्रचार-प्रसार किया, वहीं सैकडों मंदिों व मठों की रक्षा कर उन्हें ध्वस्त होने से बचाया। भारत की प्राचीन गुरूकुल शिक्षा प्रणाली को बचाने के साथ युवाओं के उसके प्रति जागरूक किया।

इसी के चलते आज लाखों युवा भारत की प्राचीन शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। जरूरतमंदों के लिए चिकित्सीय सुविधाएं उपलब्ध कराईं। जरूरतमंद बच्चों को शिक्षित कराने के लिए उनका स्कूलों में प्रवेश कराया। जरूरतमंदों को गरम कपडे, अनाज, बच्चों को स्टेशनरी कॉपी-किताब आदि का वितरण किया जा रहा है। पर्यावरण संरक्षण के लिए दिल्ली-एनसीआर में अभियान चलाकर पौधरोपण किया जा रहा है। असहाय गौ माता के उपचार के लिए एम्बुलैंस की व्यवस्था की गई है। उनका इलाज कराकर उन्हें गौशालाओं में अच्छी सुविधाओं उपलब्ध कराई जा रही हैं। जरूरतमंदों के लिए भी निशुल्क एम्बुलैंस चलाई जा रही है। कोरोना काल में भी संस्था ने सेवा कार्य करते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर उपलब्घ कराए थे। महाकुंभ में भी गौमाता व मरीजों के लिए निशुल्क एम्बुलैंस सुविधा शुरू की गई है। संस्था के महामंत्री महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, संगठन मंत्री महामंडलेश्वर कंचन महंत कंचन गिरि महाराज, कोषाध्यक्ष महंत धीरेंद्र पुरी महाराज, गुप्ता कालोनी दिल्ली के महंत नारायण गिरि महाराज, प्राचीन देवी मंदिर गाजियाबाद के महंत गिरीशानंद गिरी महाराज आदि भी मौजूद रहे। शिविर का संचालन कोतवाल मंगलदास कर रहे हैं। अंशुमान डोगरा ने सभी संतों की सेवा की

Add Your Comment