महाराजश्री की अध्यक्षता व पावन सान्निध्य में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897, एटा ने दशहरा मिलन समारोह व प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया
एटा:
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897, एटा द्वारा दशहरा मिलन समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन का आयोजन किया गया। जनेश्वर मिश्र मैरिज होम, जिला पंचायत एटा में सिद्धपीठ श्री दूधेश्वरनाथ मठ महादेव मंदिर के पीठाधीश्वर, जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता एवं दिल्ली संत मंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज की अध्यक्षता व पावन सान्निध्य में हुए इस समारोह में हजारों क्षत्रिय बंधुओं ने भाग लिया। सभी ने महाराजश्री से भेंटकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा:-
श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि क्षत्रिय समाज धर्म, देश व न्याय की रक्षा के लिए प्रारंभ से ही सदैव अग्रणी रहा है। जब भी देश पर कोई संकट आया, क्षत्रिय समाज ने न केवल मोर्चा संभाला, बल्कि अपना बलिदान देकर भी देश की रक्षा की। ‘क्षत्रिय’ शब्द का अर्थ है— जो दूसरों को क्षति से बचाए।







अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897:-
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा 1897, एटा आज हर क्षेत्र में समाज सेवा के कार्य कर एक मिसाल कायम कर रही है। यह संस्था जरूरतमंदों की उनकी आवश्यकतानुसार सहायता कर रही है। दशहरा मिलन समारोह एवं प्रांतीय अधिवेशन जैसे आयोजन समाज के लोगों को आपस में मिलने का अवसर प्रदान करते हैं, जिससे सामाजिक एकता व भाईचारा और सुदृढ़ होता है।
महाराजश्री ने संस्था के जिलाध्यक्ष कुं. मानवेंद्र सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष (युवा) कुं. प्रदीप राघव एवं महामंत्री कुं. अजय चौहान सहित सभी पदाधिकारियों को भव्य एवं सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
श्रीमंत विक्रमादित्य सिंह जूदेव ने कहा कि ऐसे आयोजनों से ही समाज को एकजुट किया जा सकता है। समारोह का संचालन टी. पी. सिंह ने किया। संस्था के जिलाध्यक्ष कुं. मानवेंद्र सिंह चौहान, जिलाध्यक्ष (युवा) कुं. प्रदीप राघव एवं महामंत्री कुं. अजय चौहान ने सभी अतिथियों का स्वागत-अभिनंदन किया।