Back to all Post

तृतीय शाही स्नान,वैशाखी कुम्भ मेला हरिद्वार उत्तराखंड

।।श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्।।


आज वैशाखी के अवसर पर श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा का तृतीय शाही स्नान भव्य रूप से सम्पन्न.हुआ ,जिसमे लाखो नागा सन्यासियो ने गुरू भागवान श्री दत्तात्रेय जी की चरण पदुका की पालकी ,उनके पीछे जूना अखाड़ा के देवता  भैरव प्रकाश भाला को लेकर नागा सन्तो की टोली सहित समस्त नागा सन्यासी उनके पीछे

शाही स्नान का अवसर सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही प्राप्त होता है।

कुंभ स्नान से जन्म जन्मांतर के पापों का शमन होता है। हजारों गुना पुण्य फल की प्राप्ति होती है। यह आस्था और विश्वास का सबसे बड़ा पर्व है। सनातन संस्कृति और लोक आस्था का महापर्व कुंभ अलौकिक छटा और विशेषताओं के लिए भी जाना जाता है। शाही स्नान का अवसर सौभाग्यशाली व्यक्ति को ही प्राप्त होता है। क्षीर सागर में शेषनाग की रस्सी से किए गए समुद्र मंथन के दौरान निकलीं अमृत की बूंदें हरिद्वार, प्रयागराज, उज्जैन और नासिक में गिरी थी। इसलिए इन स्थानों पर कुंभ का आयोजन होता है।

  • आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज जूना पीठाधीश्वर
  • सहित समस्त महामण्डलेश्वर
  • अन्तर्राष्ट्रीय सरंक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल

भारतीय अखाडा परिषद् के दिशानिर्देश मे ,एवं अध्यक्ष सभापति:-

अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के दिशानिर्देश मे ,एवं अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज के नेतृत्व मे जूना अखाड़ा का शाही  यात्रा स्नान सम्पन्न हुआ ,जिसमे वरिष्ठ सभापति

  • श्रीमहन्त सोहन गिरि जी महाराज
  • आचार्य महामण्डलेश्वर स्वामी श्री अवधेशानंद गिरि जी महाराज जूना पीठाधीश्वर
  • सहित समस्त महामण्डलेश्वर
  • अन्तर्राष्ट्रीय सरंक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल
  • पूर्व सभापति श्रीमहन्त उमाशंकर भारती जी महाराज
  • उपाध्यक्ष श्रीमहन्त विद्यानन्द सरस्वती जी महाराज
  • प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज
  • सचिव श्रीमहन्त गणपपत गिरि जी महराज
  • सचिव श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज
  • सचिव श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज,
  • सचिव श्रीमहन्त शैलेंद्र गिरि जी महाराज

सहित जूना अखाड़ा के पदाधिकारियों के निरिक्षण मे कुम्भ मेला मे वैशाखी तृतीय शाही यात्रा शाही स्नान बहुत धूम धाम से दिव्य भव्य रूप से सम्पन्न हुआ जिसमे जूना अखाड़ा के लाखो नागा सन्यासियों ने स्नान किया

    हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव

अमित कुमार शर्मा 

श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश

1 Comment

  • Mahesh Tyagi
    April 14, 2021

    Jai ho

Add Your Comment