जय दूधेश्वर महादेव
तृतीय श्रावण सोमवार 1अगस्त 2022
सावन की शुरुआत 14 जुलाई से हो चुकी है। सावन का महीना 12 अगस्त को समाप्त हो जाएगा। सावन का महीना भगवान शिव को अति प्रिय हैं। यह महीना शिव भक्तों के लिए भी सबसे खास होता है। इस साल सावन में चार सोमवार पड़ रहे हैं। पहला सोमवार 18 जुलाई व दूसरा सोमवार 25 जुलाई को हो चुका है। हिंदू धर्म में सावन सोमवार के व्रत का विशेष महत्व है। ऐसी मान्यता है कि सावन के सोमवार का व्रत करने वालों पर भगवान शिव की विशेष कृपा बनी रहती है। सावन के महीने में शिव भक्त भगवान शिव की आराधना में लीन हो जाते हैं और मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की भीड़ उमड़ती है। इस साल सावन का तीसरा सोमवार एक अगस्त को पड़ेगा।
सावन के तीसरे सोमवार में विनायक चतुर्थी भी पड़ रही है। इस दिन खास संयोग बन रहे हैं।तीसरे सोमवार में बन रहा है खास संयोगसावन का तीसरा सोमवार 1 अगस्त 2022 को है। इस दिन सावन की विनायक चतुर्थी, शिव योग और रवि योग का संयोग बन रहा है। शिव जी के साथ इस दिन भगवान गणेश की पूजा अर्चना करने से विशेष लाभ मिलेगा।
ज्योतिष के मुताबिक इस दिन गणपति बप्पा की पूजा और व्रत रखने से सभी बाधाएं टल जाती है और जीवन सुखमय हो जाता है।सावन के महीने में सोमवार का व्रत रखने वाले लोगों को गेहूं, सूजी के आटे का सेवन नहीं करना चाहिए। इसके अलावा लाल मिर्च का सादा नमक तेल मसालेदार और तली भुनी चीजों का भी सेवन वर्जित माना जाता है।
व्रत में इन चीजों का करें सेवनअगर आप सावन का व्रत रखतें हैं तो इस दिन सुबह जल ग्रहण करने के बाद आप एक कप चाय के साथ मूंगफली या मखाने भूनकर खा सकते हैं, या कुछ ड्राइ फ्रूट्स भी ले सकते हैं। तृतीय सोमवार को विनायक चतुर्थी प्रातः काल 4बजकर 17मिनट 41सेंकेड पर लग रही और पूरे दिन रहने वाली है सभी भक्त भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करके मनवांछित फल प्राप्त करे , दूधेश्वर मन्दिर आप सभी की जलाभिषेक को शान्ति पूर्वक सम्पन्न कराने के लिये स्वयं सेवक पुलिस प्रशासन सभी पूर्ण व्यवस्था में रहेंगे ।
हर हर महादेव
श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरश्रीमहन्त नारायण गिरि जी अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ताश्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ावाराणसी उत्तर प्रदेश