Back to all Post

श्री श्री 1008 श्रीमहंत बाबा अमनचैन पुरी महाराज की पुण्यतिथि पर आयोजित भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया

श्री श्री 1008 श्रीमहंत बाबा अमनचैन पुरी महाराज अपने कार्यो के लिए हमेशा याद किए जाएंगेः श्रीमहंत नारायण गिरिआयोजक महंत संगम पुरि महाराज ने महाराजश्री व सभी संतों का स्वागत किया
गुरूग्रामः

बाबा लक्कड नाथ की प्याउ, मारूति गेट नंबर 2 पुराना दिल्ली रोड स्थित श्री शिवशक्ति शनि धाम मंदिर में ब्रहमलीन श्री श्री 1008 श्रीमहंत बाबा अमनचैन पुरी महाराज की आठवीं पुण्यतिथि व बरसी श्रद्धाभाव से मनाई गई। सोमवार को भजनण्कीर्तन का आयोजन हुआ और मंगलवार को संत सम्मेलन व भंडारे का आयोजन हुआ। भंडारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। संत सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि श्री श्री 1008 श्रीमहंत बाबा अमनचैन पुरी महाराज का पूरा जीवन सनातन धर्म व आध्यात्म के लिए समर्पित था।

आज वे भले ही हमारे बीच में ना होए मगर उन्होंने मानवमात्र के कल्याण के लिए जो कार्य किए उनके लिए वे हमेशा याद किए जाएंगे और भक्तों के दिलों में बसे रहेंगे। महाराजश्री ने कहा कि समाज को भटकने से बचाने व उसका सही मागर्दशन करने के लिए आज श्री श्री 1008 श्रीमहंत बाबा अमनचैन पुरी महाराज जैसे संतों की ही जरूरत है। उन्होंने धर्म व आध्यात्म का जो मार्ग दिखायाए उसी पर चलते हुए महंत संगमपुरी महाराज सनातन धर्म को मजबूत करने का कार्य कर रहे हैं। श्रीमहंत रामापुरी महाराज, महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज, महामंडलेश्वर कंचन गिरि महाराज, दिल्ली संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष महामंडलेश्वर साध्वी विद्यानंद गिरि, श्रीमहंत धीरेंद्र पुरी, देवी मंदिर दिल्ली गेट के महंत गिरिशानंद गिरि महाराज, कोतवाल मंगलदास महाराज, महंत भोला गिरि महाराज, महंत विजेंद्र पुरी महाराज, महंत हरी पुरी महाराज, महंत सेवा पुरी महाराज, महंत प्रेम पुरी महाराज, महंत मिलन पुरी महाराज, आचार्य रोहित त्रिपाठी आदि भी मौजूद रहे। आयोजक महंत संगम गिरि महाराज ने सभी का स्वागत किया।

Add Your Comment