जय दूधेश्वर महादेव
।।तीन दिवसीय महाराष्ट्र विदर्भ जन जागरण धर्म चेतना यात्रा।।
आज अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा सम्मेलन राष्ट्रीय अधिवेशन नागपुर में मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा , उपस्थिति होकर सम्मिलित हुये महाराज श्री के साथ महन्त इच्छा गिरि जी तुल्जा भवानी मन्दिर महाराष्ट्र ,अखिल भारतीय गोस्वामी सभा दिल्ली के अध्यक्ष सच्चिदानंद गिरि जी उपस्थिति हुये ,आज रविभवन नागपुर में गोस्वामी सभा की चिंतन बैठक हुई जिसमें कुछ विषयों पर चिन्तन हुआ ,
कल विशाल बैठक पूज्य गुरुदेव के मुख्य अतिथ्य में होगी जो कि प्रातः काल 10 बजे से सायं 5 बजे तक बैठक चलेगी जिसमें पूरे देश गोस्वामी समाज के बंधु उपस्थिति होंगे ,विशाल बैठक का आयोजन गोस्वामी सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी सुरजानन्द गिरि जी महाराज जूना, महंत सच्चिदानंद गिरी अध्यक्ष अखिल भारतीय गोस्वामी सभा, अखाड़ा,कृष्णकांत गिरि जी संगठन मंत्री गोस्वामी सभा द्वारा आयोजित अखिल भारतीय गोस्वामी महासभा नागपुर में पूज्य गुरुदेव के मुख्य अतिथ्य में विशाल बैठक का आयोजन किया गया है।
हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर