आज दिनांक 12 नवंबर 2021 दिन शुक्रवार को श्री शिव शक्ति सेवादार समिति के गाजियाबाद शाखा अध्यक्ष एवं समाज सेवी स्वर्गीय श्री आर के शर्मा जी की प्रथम पुण्यतिथि पर लोहिया नगर स्थित अजय चोपड़ा जी व पुत्र हितेश चोपड़ा के ब्लू वर्ल्ड ऑफिस पर भंडारे का आयोजन किया गया।
भंडारे में मुख्य अतिथि महंत श्री नारायण गिरी जी महाराज अंतराष्ट्रीय प्रवक्ता श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी महंत श्री गिरिशानन्दं गिरी जी महंत श्री विजय गिरी जी रामेशनन्द गिरि जी महंत कार्तिकेय गिरी जी महाराज व सचिन चावला सुधीर मोंगा,दिनेश अत्री,राजेश,उपेन्द्र,तरुण,अनिल बहरानी राकेश सोनी एवं शिव शक्ति सेवादार अमरनाथ भण्डारे के अध्य्क्ष श्री सुरेंदर जी एवं प्रधान संजीव चौधरी आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।
जय दुधेश्वर महादेव