मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की मौजूदगी में श्रीमहंत मोहन भारती को श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर तराना का महंत बनाया गया
मुख्यमंत्री ने राम पथ की तर्ज पर प्रदेश में कृष्ण पथ बनाने की घोषणा की
श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता में भंडारा व महंताई चादर विधि समारोह हुआः श्रीमहत नारायण गिरि महाराज
उज्जैनः
श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर तराना के ब्रहमलीन महंत प्रकाशानन्द भारती सुप्रीम कोर्ट बाबा का षोडशी भंडारा गुरूवार को हुआ जिसमें हजारों संतों व भक्तों ने भाग लिया। श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के सभापति श्रीमहंत मोहन भारती महाराज की महंताई चादर विधि समारोह भी हुआ जिसमें श्रीमहंत मोहन भारती को को विधिवत रूप से मंदिर का महंत बनाया गया। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता में हुए समारोह में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए और राम पथ की भांति कृष्ण पथ बनाने की घोषणा भी की। कृष्ण पथ, गीता भवन, तीर्थ स्थलों के विकास हेतु उन्होंने प्रदेश सरकार का खजाना खोल दिया।








श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रातः 11 बजे सबसे पहले श्री तिलभांडेश्वर महादेव मंदिर में भगवान का पूजन व अभिषेक कर प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि व कल्याण के लिए प्रार्थना की। 7 दिवसीय श्री महा सह्रस्र रूद्र चंडी महायज्ञ में पूर्णाहुति अर्पित कर प्रदेश में शांति व समृद्धि कर कामना की। ब्रहमलीन महंत प्रकाशानन्द भारती सुप्रीम कोर्ट बाबा की समाधि की पूजा के बाद उन्होंने गौरी कुंड की पूजा-अर्चना की। प्रकाश भारती सिंह द्वारका भूमि पूजन किया, महंताई चादर विधि समारोह में श्रीमहंत मोहन भारती महाराज को विधिवत रूप से मंदिर का महंत बनाया गया। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज की अध्यक्षता, श्री पंचदशनाम जूना अखाड़ा के वरिष्ठ सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज व श्रीमहंत उमाशंकर भारती महाराज, महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत ओम भारती,व श्रीमहंत निरंजन भारती के देख-रेख मैं भंडारी की व्यवस्था हुई श्रीमहंत सभापति मोहन भारती जी महाराज ने भंडारे की संपूर्ण व्यवस्था की। इसके बाद संतों व मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने समारोह को सम्बोधित किया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में भौतिक संरचनाओं के विकास के साथ आध्यात्मिक विकास भी हो रहा है। उन्होंने ब्रहमलीन महंत प्रकाशानन्द भारती सुप्रीम कोर्ट बाबा को श्रद्धांजलि अर्पित की व श्रीमहंत मोहन भारती को मंदिर का महंत बनने की बधाई दी। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के तीर्थ स्थलों के विकास के साथ राम पथ कीइ भांति ही कृष्ण पथ बनाने की घोषणा की और कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने मध्य प्रदेश में जहां-जहां लीलाएं की, उन स्थानों को तीर्थ स्थलों के रूप में विकसित किया जाएगा और इसके लिए राम पथ की भांति ही कृष्ण पथ बनाया जाएगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में गौशालाओं के लिए विशेष प्रावधान किया जा रहा है।
सभी गौशालाओं में एक गोवंश के लिए प्रतिदिन 40 रूपयंे की अनुदान राशि दी जा रही है अब जो गोपालक जो 10 से अधिक गाय पालेगा, उनको प्रति 5 किलो दूध पर अनुदान भी दिया जाएगा। उन्होंने संतों की मांग पर श्री तिलभांडेश्वर् मंदिर क्षेत्र का विकास करने व इसको धार्मिक लोक के रूप में विकसित करने की घोषणा भी की।
उन्होंने उज्जैन में सिहस्थ 2028 के लिए सभी साधु संतों को आमंत्रित किया। अखाड़े के मुख्य संरक्षक श्रीमहंत हरि गिरि महाराज एवं अन्य संतों ने मुख्यमंत्री को चांदी की गौ माता का स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया। संचालन कार्यक्रम समन्वयक डॉ राहुल कटारिया ने किया।
- सांसद अनिल फिरोजिया, उज्जैन के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल, पार्षद महेश जोशी भी मौजूद रहे। श्रीमहंत हरि गिरि महाराज,
- श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्रीमहंत उमाशंकर भारती महाराज, महामंत्री श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज,
- श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, सचिव महंत गिरिशानंद गिरि महाराज व थानापति आंनेदाश्वरानंद गिरि महाराज,
- श्रीमहंत शांताराम सरस्वती महाराज, सचिव श्रीमहंत ओम भारती महाराज, सचिव श्री महंत कंचन गिरि महाराज,दिल्ली जोधपुर श्रीमंहत थानपाति रूद्रानंद सरस्वती महाराज,
- निर्वाण मंत्री श्रीमहंत साध्वी शैलजानंद गिरि महाराज, सचिव थानापति परमानंद गिरि महाराज, श्रीमहंत सहदेवानंद गिरि महाराज सचिव श्रीमहंत केदार पुरी महाराज, श्रीमहंत हीरापुरी महाराज,
- श्रीमहंत बाबू गिरि पुनासा मठ जालौर महाराज, श्रीमहंत प्रेम भारती जी अध्यक्ष 4.मडी गाजीपुर मठ जालौर राजस्थान महाराज,
- पारस राम जी महाराज जेतेश्वर मठ राजस्थान, महंत शिव गिरि महाराज, महंत शनिचर भारती महाराज, सचिव श्रीमहंत रामेश्वर गिरि महाराज, थानापति आदित्य गिरि महाराज, श्रीमहंत आनंद पुरी महाराज,अखाडे परिषद के प्रवक्ता गोविंद सौलंकी, भारत एक्सप्रेस के संपादक सुशील कुमार तिवारी आदि भी मौजूद रहे राहुल कटियार पत्रकार उज्जैन।