जय दूधेश्वर महादेव
आज भादरिया राय कृषि फार्म काठा नाडा बावतरा मे राणसिंह जी पूत्र जोर सिंह भाटी जी के सुपुत्र कृष्णपाल सिंह भाटी संग शोभा कंवर के विवाह समारोह मे पूज्य गुरूदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने मुख्य अतिथि के रूप मे उपस्थित होकर कृष्णपाल सिंह जी ,शोभा कंवर के दाम्पत्यजीवन मे प्रवेश करने पर आशीर्वाद दिया व गृहस्थ जीवन मे शान्ति समृद्धि पुत्र पौद्रादि से परिपूर्ण आनन्दित रहे ऐसी भगवान दूधेश्वर से कामना किया .
![](https://dudheshwarnath.org/wp-content/uploads/2022/04/1650646473675-816x1024.jpg)
साथ ही समस्त भाटी परिवार ने पूज्य गुरूदेव का बहुत धूम धाम से स्वागत किया एवं सभी ने इस अवसर पर आशीर्वाद प्राप्त किया साथ ही ठिकाना काठाडी तहसील सिवाना जिला बाडमेर मे देवी सिंह जी बालावत के सुपुत्र कुवर महिपाल सिंह जी के विवाह से पूर्व बंदोली (लगुन)मे जाकर पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने उपस्थित होकर महिपाल सिंह जी सहित देवी सिंह जी के समस्त परिवार जनो को आशीर्वाद दिया.
एवं दाम्पत्यजीवन मे प्रवेश से पूर्व आशीर्वाद दिया व गृहस्थ जीवन मे शान्ति समृद्धिपरिपूर्ण आनन्दित रहे ऐसी भगवान दूधेश्वर से कामना किया ,महाराज श्री के साथ महन्त गिरिशानन्द गिरि जी प्रचीन मठ देवीमन्दिर दिल्ली गेट गाजियाबाद उपस्थित रहे ,महाराज श्री के पधाराने पर समस्त परिवार जनो ने पूज्य गुरुदेव का बहुत भव्य स्वागत किया आशीर्वाद प्राप्त किया,एवं श्री राजेश्वर भगवान मा अन्नपूर्णा आंजणी माता धाम पीठ नया चेण्डा तहसील रोहट जिला पाली राजस्थान मे 108 कुण्डीय अतिरूद्र महायज्ञ महोत्सव एवं सन्त महापुरुषों कि सम्मेलन पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य मे 14 अप्रैल से18अप्रैल 4 दिवसीय आयोजन था जिसमे कि पूज्य गुरुदेव सामाजिक एवं धार्मिक कार्यो मे अत्यंत व्यस्त होने के कारण उपस्थित नही हो पाये थे तो आज धार्मिक नगरी नया चेण्डा मे राजेश्वर भगवान आंजणी माता धाम पीठ मे उपस्थिति होकर पीठ की पीठाधीश्वर साध्वी श्री भगवती बाई जी माता जी से भेट करके कार्यक्रम भव्य दिव रूप से सम्पन्न होने पर शुभकामनाएं दी , साथ ही भगत पदमाराम जी महाराज से भेट किया एवं समस्त राजेश्वर भगवान आंजणा माता धाम ट्रस्ट के सभी सदस्यो को आशीर्वाद दिया इस अवसर पर आंजणा पटेल समाज ने महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया ।
हर हर महादेव