Back to all Post

7 सन्यासियों के अखाडो को जमीन अलोटमेंट होगी साथ ही उदासीन निर्मल अखाडा कुल 10 अखाडो के सन्तो की जमीन अलोटमेंट होगी

।।श्री दत्तात्रेयो विजयतेतराम्।।
।।कुम्भ मेला 2021 हरिद्वार उत्तराखंड।।
आज कुम्भ मेला हरिद्वार मे अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज बाघम्बरी गद्दी प्रयागराज ,अखिल भारतीय अखाडा परिषद् के महामंत्री श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा, अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ,निरंजनी अखाडे के सचिव श्रीमहन्त रविन्द्र पुरी जी महाराज,महानिर्वाणी अखाडे के सचिव श्रीमहन्त यमुना पुरी जी महाराज, जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज ,जूना अखाड़ा के सचिव श्रीमहन्त गणपत गिरि जी महाराज ,सचिव श्रीमहन्त महेश पुरी जी महाराज, सचिव श्रीमहन्त शैलेन्द्र गिरि जी महाराज ,सचिव श्रीमहन्त मोहन भारती जी महाराज,मोलाधिकारी हरवीर सिंह जी,आई जी भुजयाल जी ,डी एम दीपक रावत जी ,ने गौरी शंकर मे 7 सन्यासियों के अखाडो को जमीन अलोटमेंट होगी साथ ही उदासीन निर्मल अखाडा कुल 10 अखाडो के सन्तो की जमीन अलोटमेंट होगी ,केशव आश्रम के सामने नया पुल का निर्माण ,उन स्थनो का आज निरिक्षण हुआ , सन्तो का कैम्प उनके वही रहेगी ,सन्यासी आखाडो के गंगा उस पार  गौरी शंकर द्वीप (टापू) पे रहती है ,इसलिए आज अधिकारियों को 1 सप्ताह के अन्दर अस्थाई कार्य पूर्ण करने का आदेश हुआ ,उसके बाद जमीन आलोटमेंट होगी ,श्रीमहन्त हरि गिरि जी ने अधिकारीयो को निर्देश दिया ,और सन्यासी कैम्प और वैष्णाव अखाडो के कैम्पो को लेकर चर्चा हुई , सन्यासी अखाडे गौरी शंकर द्वीप पर रहेंगे और वैष्णो  बैरागी कैंप में रहेंगे दूसरी ओर रहेंगे ।


    हर हर महादेव
अमित कुमार शर्मा

1 Comment

  • Mahesh Tyagi
    March 23, 2021

    जय हो

Add Your Comment