जय दूधेश्वर महादेव
आज वसन्त पंचमी के पावन अवसर पर श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर में स्थित श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान में मां महाकाली मां महाकाली मां महासरस्वती का पूजन किया ,वेद विद्यालय को बहुत ही सुन्दर रूप से सजाया गया ,पूजन कार्यक्रम बहुत ही दिव्य एवं भव्य रूप से पूज्य गुरुदेव श्रीदूधेश्वर पीठाधीश्वर व श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के संरक्षक अध्यक्ष श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के पावन सानिध्य एवं अध्यक्षता में श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के आचार्य एवं विद्यार्थियों द्वारा सम्पन्न हुआ ,
महाराज श्री ने इस अवसर पर विद्यार्थियों एवं आचार्यों को आशीर्वाद दिया ,पूजन श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय के प्रधानाचार्य तोयराज उपाध्याय जी के नेतृत्व में आचार्य नित्यानंद जी , आचार्य मुकेश शुक्ल जी , आचार्य विकास पाण्डेय जी ने पूर्ण वैदिक विधि विधान से सम्पन्न करवाया ,वेद विद्यालय के सचिव पवन मित्तल जी ने व्यावस्था में विशेष योगदान दिया , महाराज श्री ने वेद विद्यालय में विद्यार्थियों को वसन्त पंचमी के बारे में बताया ।
आज के मंगल दिवस पे महंत जी के कार्यक्रम:-
1:-
बसंत पंचमी के मंगल दिवस पर नवीन गृह प्रवेश:-
आज साहिबाबाद राजेंद्र नगर गाजियाबाद में एडवोकेट अजय गोस्वामी जी के नवीन गृह प्रवेश के अवसर पर प्रातः काल पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने जाकर गृह प्रवेश पूजन सम्पन्न करवाकर गोस्वामी जी के समस्त परिवार को आशीर्वाद दिया ,अजय गोस्वामी जी भगवान दूधेश्वर के बहुत पुराने शिष्य हैं महाराज श्री के प्रति बहुत श्रद्धा भाव रखते हैं ,वो सदैव गरीब लोगों को न्याय और उनका हक दिलाने के लिये बिना किसी फीस के लड़ते रहते हैं ,उनको नये मकान के लिये बहुत बहुत आशीर्वाद दिया ,कि उनको शुभ मंगल हो ।
2:-
श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन स्वामी मुकेशानन्द गिरि जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम:-
आज वसन्त पंचमी के पावन अवसर पर श्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन स्वामी मुकेशानन्द गिरि जी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारयण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लेकर पूजन सम्पन्न करवाया महाराज श्री के शिष्य स्वामी मुकेशानन्द गिरि जी जो कि दिव्यांग स्कूल चलाते हैं ,उनको एवं उपस्थित सदस्यों को आशीर्वाद दिया ।
3:-
पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी श्री रामशरण गिरि जी महाराज भेंट करके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी:-
आज हिमायन योगी इन्द्र पीठाधीश्वर महामण्डलेश्वर स्वामी श्री रामशरण गिरि जी महाराज ,सिद्ध शनि मन्दिर सिद्धेश्वर महादेव मन्दिर वसन्त कुटी पडपड गंज दिल्ली में निवास करते हैं पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के गुरूभाई है आज उनका जन्मदिवस के अवसर पर पडपड गंज दिल्ली पहुंचकर महामण्डलेश्वर जी से भेंट करके जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी उत्तम स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की ,उनके उत्तराधिकारी शिष्य सिद्धेश्वर गिरि जी को आशीर्वाद दिया , महामण्डलेश्वर जी का भगवान शिव मां पार्वती के विवाह स्थल त्रिजुगीनारायण में आश्रम है महाराज श्री वही पर अपनी साधना में लीन रहते हैं ,ॠषिकेश में भी आश्रम है ,पूज्य गुरुदेव ने मण्डलेश्वर जी को जन्मदिवस की शुभकामनाएं दी .
हर हर महादेव
अमित कुमार शर्मा विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्मा
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश
Jai ho Basant panchmi ki hardik shubhkamnaen aap sabhi ko pranam
Jai ho parnam 🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻🙏🏻 aap sabhi ko Basant panchmi ki hardik shubhkamnaen
Narayan narayan namo hari
Om namo narayana
Om namah shivay
Radhe radhe
Ram Ram ji
Jai mahakal ki
Jai hind. Jai bharat