आज हिंदी भवन में गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में रेड 7 न्यूज़ द्वारा आयोजित एक शाम राष्ट्र के नाम कवि सम्मेलन जिसमें कवियों ने भाग लिया डॉक्टर प्रवीण शुक्ल यशदीप कौशिक एस मानिक दुबे स्वदेश यादव संकल्प जैन पुनीत पंचाल मुख्य अतिथि के रूप में श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज ने भाग लिया राज्यसभा के अनिल अग्रवाल जी विक्की अग्रवाल वीके अग्रवाल वेद प्रकाश खादीवाले संजीव शर्मा महानगर अध्यक्ष बीजेपी पहलवान पप्पू शहीदों की याद में कार्यक्रम आयोजित किया गया रेड 7news के द्वितीय स्थापना दिवस पर भव्य कवि सम्मेलन किया गया कवियों ने काव्य पाठ किया जनता ने स्वागत किया.