Back to all Post

आज गाजियाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लिया

जय दूधेश्वर महादेव 
आज गाजियाबाद में विभिन्न कार्यक्रमों में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने भाग लिया ,जिसमें विपिन तोमर जी के पिता जी कैप्टन बलवीर सिंह जी की पुण्यतिथि में उपस्थित होकर श्रद्धांजलि पुष्पांजलि अर्पित किया ,साथ गाजियाबाद के विधायक अतुल गर्ग जी ,पावन चिन्तन धारा के पवन सिन्हा ,सहित गाजियाबाद के गणमान्य नागरिक भी उपस्थित रहे , तदोपरान्त एकता ज्योति के स्थापना दिवस जो कि 1 मार्च को था जिसमें महाराज श्री नहीं उपस्थित हो पाये थे आज एकता ज्योति के आफिस में जाकर महाराज श्री राजकुमार राणा जी को आशीर्वाद देकर स्थापना दिवस शुभकामनाएं दी एवं निरन्तर अपने पत्रकारिता के माध्यम से देश सेवा का कार्य करते रहे ,सत्य निष्ठा से अपने समाचार पत्र के माध्यम से अपने कार्य पर निरन्तर लगे रहे,एकता ज्योति समाचार पत्र अपनी भूमिका निभा रहा है सदैव सच्ची खबरों से राष्ट्रहित में कार्य कर रहे हैं ,राजकुमार राणा जी ने महाराज श्री का स्वागत सम्मान करके मोंमेटो भेंट किया ,

हिन्द आत्मा के सम्पादक अशोक कौशिक जी के निवास स्थान पर जाकर उनके माता जी के देवलोक होने के उपरांत शोक संवेदना व्यक्त किया भांवाजलि अर्पित किया एवं परिवार जनों को आशीर्वाद दिया ,एवं भारतीय क्रिकेटर सुरेश रैना जी के पिता जी त्रिलोकचन्द‌ रैना जी का देवलोक गमन हो गया था तो कार्यक्रम एवं धार्मिक यात्राओं में व्यस्त रहने के कारण महाराज श्री नहीं उपस्थित हो पाये थे तो आज राजनगर स्थित उनके निवास स्थान पर जाकर सुरेश रैना जी के भाई दिनेश रैना एवं माता जी से भेंट करके भावांजलि अर्पित करके दु:ख एवं संवेदना व्यक्त किया ,एवं परिवार जनों को आशीर्वाद दिया , भगवान दूधेश्वर के बहुत पुराने भक्त रोहिताश सिंह जी, पार्वती सिंह के निवास स्थान पर जाकर उनके परिवार जनों को आशीर्वाद दिया पूरे दिन विभिन्न भक्तों से भेंट करके सायंकाल महाराज श्री भगवान दूधेश्वर की सेवा में उपस्थित हुये ।
  हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव

अमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

1 Comment

  • Sandeep Suryawanshi
    March 8, 2022

    Jai Mahakal Mera ye Sobhagya hai ki mujhe ap jese Parampujya Mahant ji se judne or apke ashirwad pane ka moka mila

Add Your Comment