*तुषार सोलंकी ने जन्मदिन पर श्रीमहंत नारायण गिरि जी महाराज से लिया आशीर्वाद*
आज दिनांक 15 नवंबर 2021को गाजियाबाद प्राचीन सिद्धपीठ श्रीदुधेश्वरनाथ मंदिर में ओमेक्स के मैनेजर सुनील सोलंकी जी अपने पुत्र तुषार सोलंकी का जन्मदिन पर आज दूधेश्वर नाथ मंदिर में भगवान का अभिषेक पूजन सभी आचार्यों द्वारा कराया गया साथ जन्मदिन के अवसर पर मंदिर के सभी आचार्य को भोजन प्रसाद एवं कंबल बहुत बढ़िया वितरण किया.
जो सर्दियों मे सभी आचार्यों एवं सभी मंदिर के कर्मचारियों व महाराज श्री को चद्दर भेंट कर आशीर्वाद लिया आज पूरा दिन उन्होंने दूधेश्वर मंदिर में अपने बेटे का जन्मदिन धूमधाम विद्यापीठ के बटुकों एवं आचार्य के साथ धुम धाम मनाया एवं परिवार के सभी सदस्य साथ में वन्दना सोलंकी उनकी माता जी महिमा सोलंकी बहन भाई प्रवीण सोलंकी भी साथ में रहें श्रीमहंत जी ने बताया कि तुषार सोलंकी बहुत संस्कारवान बच्चा है सभी संतो महात्माओं का चरण छूकर आशीर्वाद लिया एवं वेद विद्यालय के ब्राह्मणों द्वारा गौ माता का पूजन कराया तथा सभी बटुक ब्राह्मणों का पूजन किया यह बहुत बड़ा जन्मदिन के अवसर पर पुण्य काकार्य किया जन्मदिन पर महाराज श्री से आशीर्वाद लिया गुरूमूर्ति, समाधियां, को मत्था टेककर भगवान दूधेश्वर का रूदाअभिषेक कर आशीर्वाद प्राप्त किया महाराज श्री ने बच्चे के लिए शुभकामनाएं दी कि तुषार उज्जवल भविष्य कि शुभकामनाएं एवं बधाई कि राष्ट्र में माता पिता एवं परिवार का नाम रोशन करें। पुरे परिवार ने भगवान भोलेनाथ का दर्शन कर आशीर्वाद लिया।
एस0 आर0 सुथार मिडिया प्रभारी दुधेश्वरनाथ मंदिर गाजियाबाद