Back to all Post

हरिद्वार कुंभ मेले में पधारने वाले संत , तपस्वी और महानुभाव साथ ही धर्म चर्चा, शिष्य विशेष जानकारी 2021

महाराज श्री ने एक शिष्य बनाया:-

रविवार (11 अप्रैल 2021 ) को श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज जी ने एक शिष्य बनाया। जिनका नाम संजय गिरी रखा गया। उसके पांच गुरु बनाये गये जिनका नाम है :-
1 ) श्री महंत हरि गिरी जी महाराज
2 ) श्री महंत प्रेम गिरी जी महाराज
3 ) श्री महंत उमा शंकर भारती गिरी जी महाराज
4 )श्री महंत केदार पूरी गिरी जी महाराज
5 ) श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज
और संजय गिरी जी को जूना अखाडा में शामिल किया गया।

कुंभ मेले में पधारने वाले संत , तपस्वी:-

भरतपुर क्षेत्र में चंबल किनारे ग्वालियर समबाग में हरि गिरि जी महाराज सभी गांव को नशे से मुक्त कराते हैं। आज कुंभ मेले में आकर श्री महंत नारायण गिरी जी से धर्म चर्चा की और अपने शिष्यों सहित पधारे। महाराज श्री से भेंट की और जूना अखाड़े के संरक्षक जी से भी भेंट किया आशीर्वाद दिया और धर्मचर्चा भी की। साथ ही कुम्भ मेले में पधारे तपस्वी त्यागी संत जी(नागा बाबा ) ने कहाँ कुम्भ मेला अच्छे से सम्पन होगा और सब सुरक्षित रहेगा ऐसी कामना करते है।

कुंभ मेले में पधारने वाले श्री अशोक कुमार जी पुलिस महानिर्देशक (डीजीपी उत्तराखंड):-

श्री अशोक कुमार जी पुलिस महानिर्देशक (डीजीपी उत्तराखंड) अपनी श्रीमती जी के साथ जूना अखाड़ा में आकर सभी संतो-महंतो से आशीर्वाद प्राप्त किया। निर्विघ्न कुंभ मेला सम्पन करवाने का आश्वासन दिया। जूना अखाड़ा के महामंत्री संरक्षक श्री महंत हरी गिरी जी, जूना अखाड़ा के प्रवक्ता श्री महंत नारायण गिरी जी और समस्त पदाधिकारियों ने अशोक कुमार जी को आशीर्वाद दिया। साथ ही किन्नर अखाड़े की आचार्य महामंडलेश्वर लक्ष्मीकांत त्रिपाठी जी ने भी उनको सम्मानित किया। और निर्विघ्न मेला संपन्न करने के लिए उनको और उनके श्रीमती जी को आशीर्वाद दिया। साथ ही सभी जूना अखाड़ा के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Add Your Comment