जय दूधेश्वर नाथ महादेव
दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर में दो दिवसीय बगलामुखी जयंती कार्यक्रम धूमधाम से संपन्न 28 /29/ अप्रैल 2023 गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में अखिलब्रह्माण्डनायिका अनंत कोटी त्रिपुरसुन्दरी पराम्बाराजराजेश्वरी जगज्जननी जगदम्बा भगवती श्री पीताम्बरा बगलामुखी के प्राकट्योत्सव के पावन अवसर पर सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा के अध्यक्षता में दो दिवसीय मां बगलामुखी जयंती महोत्सव 29 अप्रैल 2023 को आयोजित है.
जिसमें 28 अप्रैल को मां बगलामुखी का भव्य श्रृंगार आरती 56 भोग रात्री 9 बजे होगा ,एवं रात्री 8 बजे से मां महामाई के भजनों का गुणगान माता की चौकी 29 अप्रैल को मध्यान्ह 11:30 बजे भण्डारा प्रसाद है जो कि श्री शिवार्चन मंडल के द्वारा आयोजित है शिवार्चन मंडल पिछले 50 वर्षों शिव अर्चना एवं मां बगलामुखी माता की पूजन करते हैं ,तो सभी भक्त सभी कार्यक्रम में सादर आमंत्रित हैं सभी भक्त उपस्थिति होकर धर्मलाभ प्राप्त करें।
हर हर महादेव