Back to all Post

केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में पूजा-अर्चना की


मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि के साथ महाशिवरात्रि मेले की तैयारियों का निरीक्षण भी किया
गाजियाबादः
महाशिवरात्रि पर्व से पहले सांसद व केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह बुधवार को सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान का जलाभिषेक किया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरि से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया और महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में लगने वाले दो दिवसीय मेले व महोत्सव की जानकारी भी ली। महाराजश्री ने बताया कि श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर सिद्धपीठ है और यहां पर भगवान शिव प्रकट हुए थे। मंदिर की बहुत अधिक मान्यता है। इसी कारण महाशिवरात्रि पर्व पर मंदिर में देश भर के लाखों श्रद्धालु भगवान दूधेश्वर का जलाभिषेक करते हैं। इस बार महाशिवरात्रि पर्व 8 मार्च को है। जलाभिषेेक का सिलसिला मंदिर मंे 7 मार्च की रात्रि 12 बजे से शुरू हो जाएगा।

उससे पहले भगवान शिव की बारात भी निकेलगी। दोनों दिन के लिए तैयारियां चल रही हैं। केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने श्रीमहंत नारायण गिरि के साथ सभी तैयारियों का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों को निर्देश दिया कि सभी तैयारियां व व्यवस्थाएं समय से पहले पूरी होनी चाहिए ताकि किसी भी श्रद्धालु को जलाभिषेक के दौरान कोई दिक्कत ना हो। सभी विभागों के अधिकारी स्वयं यह देखें कि तैयारियां ठीक से पूरी हुई हैं या नहीं। इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि मंदिर में आने वाले किसी भी श्रद्धालु को किसी भी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।

केंद्रीय मंत्री जनरल वी के सिंह ने श्रीमहंत नारायण गिरि के साथ श्री दूधेश्वर मंदिर विकास समिति के अध्यक्ष धर्मपाल गर्ग, उपाध्यक्ष अनुज गर्ग, श्री दूधेश्वर श्रृेगार सेवा समिति के अध्यक्ष विजय मित्तल, शंकर झा, अमित शर्मा, मुकेश व अन्य स्वयंसेवकों से भी वे मिले और कहा कि उन्हें किसी भी प्रकार की कोई कमी दिखाई दे तो तत्काल उन्हें फोन से अवगत कराएं। दूधेश्वर नाथ मंदिर में महाशिवरात्रि पर्व पीर लगने वाले दो दिवसीय मेले के लिए वे 24 घंटे उपलब्घ रहेंगे।

Add Your Comment