।।जय दूधेश्वर महादेव ।।
||वसन्त पंचमी पूजन “मां सरस्वती पूजन “||
या कुन्देन्दुतुषारहारधवला या शुभ्रवस्त्रावृताया वीणावरदण्डमण्डितकरा या श्वेतपद्मासना।
या ब्रह्माच्युत शंकरप्रभृतिभिर्देवैः सदा वन्दिता,सा मां पातु सरस्वती भगवती निःशेषजाड्यापहा॥
आज श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर:-
परिसर मे स्थित श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान गौशाला मार्ग गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में वसन्त पंचमी(vasant panchami) के अवसर पर वेद.विद्यालय मे मां महाकाली ,महालक्ष्मी , महासरस्वती का पूजन किया गया।
विशेष रूप से मां महासरस्वती का पूजन दूधेश्वर वेद विद्यालय संरक्षक अध्यक्ष पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज (श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता सचिव श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा) के पावन सानिध्य में सम्पन हुआ। मैहर वाली माता
वेद विद्यापीठ:-
माघ शुक्ल पक्ष बसंत पंचमी सरस्वती पूजन बहुत ही सुंदर सुचारू रूप से मनाया गया पूज्य महाराज जी ने सर्वप्रथम मंगलाचरण गौरी गणेश की पूजा कलश वरुण पूजन नवग्रह पूजन किया। उसके पश्चात आज की प्रमुख विद्या की अधिष्ठात्री देवी मां भगवती सरस्वती की उपासना व पूजन षोडशोपचार से किया व् वेद विद्यापीठ के सभी छात्रों ने मां सरस्वती की स्तुति वेदोक्त व पुराणों पाठ चतुर्वेदों का पारायण किया।
Also Read:- श्री दूधेश्वर नाथ मठ वेद विद्यापीठ
इसके पश्चात महाराज जी ने सभी को आशीर्वाद व अपनी शुभकामनाएं दी कार्यक्रम में उपस्थित वेद विद्यापीठ के आचार्य तोयराज उपाध्याय जी, आचार्य नित्यानंद जी आचार्य मुकेश शुक्ला जी आचार्य विकास पांडे और दूदेश्वर वेद विद्यालय संस्थान के समस्त छात्र गण उपस्थित रहे।