Back to all Post

दो दिवसीय वार्षिक परीक्षा 2021-22-श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर परिसर में स्थित दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान गाजियाबाद

जय श्रीदूधेश्वरनाथ महादेव
 24/25 फरवरी   
दो दिवसीय वेद की मौखिक व आधुनिक विषयों की लिखित परीक्षा सत्र 2021-22 महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार..श्री दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर परिसर में स्थित दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में महर्षि सांदीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान को संपूर्ण भारत का दूसरा सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया गया है, दूधेश्वर वेद विद्यालय संस्थान की स्थापना पूज्य महाराज अंतरराष्ट्रीय जूना अखाड़ा प्रवक्ता दूधेश्वर पीठाधीश्वर श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज ने संस्कृति व सनातन परंपरा व वेद  की रक्षण व संवर्धन हेतु किया।

आज दो दिवसीय परीक्षा के क्रम में परीक्षा का आज दूसरा व अंतिम दिवस है जिसमें 16 राज्यों केकरीब 580 परीक्षार्थियों ने वेद की मौखिक व आधुनिक विषयों की लिखित परीक्षा में भाग लिया,जिसमें वेद व आधुनिक विषयों के 2 प्रेक्षकों (Absorber)  लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय संस्कृत विद्यापीठ के डॉ. रमेश मिश्रा जी दिल्ली, डॉ.रंग नाथ त्रिपाठी असिस्टेंट प्रोफेसर वेद विभाग श्री गोरखनाथ संस्कृत विद्यापीठ स्नातकोत्तर महाविद्यालय गोरखनाथ मंदिर गोरखपुर उत्तर प्रदेश , विभिन्न प्रांतों से वेद के समस्त परीक्षकों ने वेद परीक्षा को सफल बनाया, जम्मू वाराणसी ऋषिकेश हिमाचल प्रदेश मध्य प्रदेश पंजाब प्रयागराज गोरखपुर से  आये हुए वेद के सभी परीक्षकों का महाराज श्री ने सम्मान किया

 महाराज श्री के अध्यक्षता में  वेद विद्यापीठ के सचिव श्री पवन कुमार मित्तल वरिष्ठ प्रधानाचार्य श्री लक्ष्मीकांत पाढ़ी जी प्रधानाचार्य तोयराज उपाध्याय,ऋग्वेदाचार्य विकास कुमार पाण्डेय व वेद विद्यापीठ के समस्त प्रबंधन समिति ने सम्पन्न कराया ,जिसमे पूज्य गुरुदेव ने आये हुये सभी परिक्षको एवं महर्षि सान्दीपनि राष्ट्रीय वेद विद्या प्रतिष्ठान उज्जैन के सचिव श्री विरूपाक्ष जट्टीपाल जी को सम्मानित किया एवं साधुवाद दिया ।


      हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव अमित कुमार शर्मा श्री दूधेश्वर नाथ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment