जय दूधेश्वर महादेव
!!भावपूर्ण श्रद्धांजलि एवं शोक संवेदना!!
आज समस्त सन्त समाज के लिये बहुत ही दुःख का विषय है कि अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद् के अध्यक्ष श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज बाघम्बरी गद्दी प्रयागराज का देवलोक गमन हो गया है।
अति संवेदनशील स्थिति मे महाराज श्री के शरीर को मठ मे पाया गया है ,महाराज श्री हमारे बहुत घनिष्ठ प्रिय मित्र थे। हमारे सन्त समाज को अपूरणीय क्षति हुई है। उसका श्रीपंदशनाम जूना अखाड़ा के अन्तर्राष्ट्रीय संरक्षक श्रीमहन्त हरि गिरि जी महाराज महामंत्री अखिल भारतीय अखाडा परिषद् ,अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्ष सभापति श्रीमहन्त प्रेम गिरि जी महाराज सहित जूना अखाड़ा के समस्त सन्तो को बहुत ही ह्रदय से दुःख हुआ है ,हम उत्तर प्रदेश सरकार माननीय मुख्यमंत्री महन्त योगी आदित्यनाथ जी से निवेदन करते है कि महाराज श्री के प्रति जिसने भी षडयंत्र किया है ,इस विषय पर सी बी आई जांच होनी चाहिए ,जो सत्य है उसको सबके सामने लाया जाना चाहिए ताकि जो भी षडयंत्र कारी है उनको सजा मिले।
ह्रदय से श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते है ।
एक संत-महंत समाज के लिए एक दीपक का काम करते है।
जो अंधकार रुपी बुराइयों को समाज से दूर करते है।
अपना सारा जीवन ज्ञान का प्रसार करने में समर्पित कर देते है।
श्रीमहन्त नरेन्द्र गिरि जी महाराज का जीवन ऐसा ही था।
मेरा ह्रदय बहुत ही आहात हुआ है आज।
अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता
श्रीमहन्त नारायण गिरि जी श्रीपंदशनाम जूना अखाड़ा वाराणसी उत्तर प्रदेश
अंतरराष्ट्रीय जगतगुरू दसनाम गुसांई गोस्वामी एकता अखाड़ा परिषद, नई दिल्ली की ओर से भी सादर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
इस दुःखद घड़ी में हम सबको एकजुटता बनाये रखते हुए, आपसी प्रेम, विश्वास और सहयोग की भावना को बनाये रखने की अति आवश्यकता है,
कुछ लोग, भ्रम उत्पन्न करने की कोशिशें भी कर सकते हैं, विभाजनकारी षडयंत्रो से बचने की, दुष्प्रचार से बचने के लिए भी, हम सब को सावधानी बरतने की सलाह, दे ही सकते हैं
भगवान भोलेनाथ व अन्य पितरगण (पितृ गण ) वर्तमान में, भूमि पर मिलने हुए आये हैं, और उन्हें अपने साथ में ही, पवित्र पूर्णिमा के दिन का चयन कर, उनकी अपनी महत्ता को भी सिद्ध कर रहे हैं
हम अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित मात्र ही कर सकते हैं, बहुत दुःखद घटना, घट गई है
अंतरराष्ट्रीय जगतगुरू दसनाम गुसांई गोस्वामी एकता अखाड़ा परिषद अपनी सादर विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
अधिपति
वीरेंद्र अयोध्या पुरी महाराज
om shanti om
Om Shanti Om