Back to all Post

वृंदावन में कॉरिडोर बनने से श्री बांके बिहारी मंदिर आने वाले भक्तों को बेहतर सुविधाएं मिलेंगीः श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

भक्तों की संख्या में कई गुना वृद्धि होगी, सभी आसानी से भगवान के दर्शन कर सकेंगे
कॉरिडोर का विरोध करने वालों को विरोध छोडकर कॉरिडोर बनाने में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का सहयोग करना चाहिए
गाजियाबादः
सिद्धपीठ श्री दूधेश्वर महादेव मंदिर गाजियाबाद के पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाड़ा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता व दिल्ली संत महामंडल के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने कहा कि वृंदावन में श्री बांके बिहारी जी का कॉरिडोर बनाने की योजना का सभी को स्वागत करना चाहिए क्योंकि इससे सभी का हित होगा और अधिक सुविधाएं मिलने से भक्तांें की संख्या में भी कई गुना वृद्धि होगी। महाराजश्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भारत के प्रसिद्ध मंदिरों कर जीर्णोद्वार व कायाकल्प करा रहे हैं ताकि विश्व का हर भक्त उन तक आसानी से पहुंच सके और उसे अधिक से अधिक सुविधाएं मिल साकें। वृंदावन का श्री बांके बिहारी मंदिर तो ऐसा है, जहां वर्ष भर विश्व भर से भक्तों का सैलाब उमडता रहता है। भीड अधिक होने व जगह व सुविधाएं कम होने से भक्तों को काफी असुविधा होती है और सांस लेना तक भारी हो जाता है जिससे कई भक्तों की दम घुटने के कारण मौत भी हो चुकी है।

भीड के चलते ही वृंदावन के 80 प्रतिशत भगवान के दर्शन करने नहीं जा पाते हैं। इसी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भक्तों को अधिक से अधिक सुविधाएं दिलाने के उददेश्य से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ वृदावन में कॉरिडोर का निर्माण करा रहे हैं, जिसका चंद ऐसे लोग जो श्री बांके बिहारी मंदिर व वृंदावन को अपनी जागीर समझते हैं, वे विरोध कर रहे हैं। वे भूल गए हैं कि श्री बांके बिहारी मंदिर किसी की बपौती नहंी है, यह तो गोविंद देव जी की जगह है। अतः सभी के हित को ध्यान में रखते हुए किसी को भी कॉरिडोर का विरोध नहीं करना चाहिए। खुद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि सभी की सहमति से कॉरिडोर का निर्माण होगा और भगवान की भक्ति, पूजा, आरती, भोग के लिए प्रमुख र्वैष्णव आचार्यो, प्रमुख भक्तों को ही प्राथमिकता दी जाएगी और सभी कुछ उसी परम्परा के अनुसार होगा, जो परम्परा वर्तमान में चल रही है। अतः किसी को भी वृंदावन कॉरिडोर का विरोध नहीं करना चाहिए और उसके निर्माण में योगी आदित्यनाथ का पूर्ण समर्थन करना चाहिए क्योंकि यही सबके हित में है।

Add Your Comment