हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी माधव बिहारी दास जी महाराज के द्वारा श्री राधा नाम संकीर्तन बिहारी घाट से परिक्रमा आरंभ हुई यमुना में नौका विहार यमुना में नौका विहार भगवान नाम संकीर्तन करते हुए करीब 400 भगत लोग गाजियाबाद खुर्जा हाथरस आगरा मथुरा वृंदावन धाम से यात्रा में शामिल हुए.
400 लोग अध्यक्षता श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज ने की कार्यक्रम में शामिल हुए स्वामी रमेशनंद गिरि स्वामी नित्यानंद दास बरसाना धाम मथुरा वृंदावन साथ में संत लोग भगत लोग काफी संख्या में संकीर्तन में लोग शामिल हुए संकीर्तनमय यमुना मैं नौका विहार भगवान का नाम लेते हुए संकीर्तन करते हुए भगत लोग झूम झूम के नृत्य कर रहे थे बहुत ही आनंद का पल था की भगवत नाम में डूब जाना भगवान का नाम जब आनंद है प्रभु है मंगल ही मंगल है आज का दिन श्रीधाम वृंदावन के नाम जय श्री राधे