Back to all Post

राजस्थान 10 दिवसीय धर्म यात्रा-वैदिक सनातन धर्म,आध्यात्मिक शक्ति शिक्षा-के बारे में महाराज जी का उच्च विचार

जय दूधेश्वर महादेव
राजस्थान 10 दिवसीय धर्म यात्रा में आज ओटवाला जालौर राजस्थान में श्रीमति आसीदेवी धर्मपत्नी भूरा जी राजपुरोहित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ओटवाला जालौर में सुभाष जी भूरा जी राजपुरोहित ने 34 क्लास रूम का विद्यालय का भवन निर्माण करके ,अपने माता जी ,पिता जी के पुण्य स्मृति में विद्यालय का निर्माण करके आज विद्यार्थियों के लिये लोकार्पण किया ,

मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी:-

जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने उपस्थित होकर कहा कि मेरी बहुत इच्छा थी कि विद्यालय बने जैसे राजस्थान में हमेशा मन्दिर प्राचीन मंदिरों का जीर्णोद्धार होता है , स्थानीय देवी देवताओं के भव्य मन्दिरों का निर्माण होता रहता है तो निश्चित ही सभी भक्तों की वैदिक सनातन धर्म में बहुत धार्मिक रूची है,बहुत अच्छी बात है , अध्यात्मिक शक्ति प्राप्त होगी साथ शिक्षा बहुत जरूरी है ,

क्योंकि शिक्षित बच्चे से शिक्षित परिवार होगा शिक्षित परिवार से शिक्षित समाज होगा तब हम निश्चित ही ईश्वर की कृपा से शिक्षित राष्ट्र से अवश्य ही विश्व गुरू के रूप में हमारी मातृभूमि भारतवर्ष को स्थापित करेंगे

श्रीमहन्त नारायण गिरि जी–

जिसके लिये हम सभी अग्रसर है ,क्योंकि आध्यात्मिक शक्ति शिक्षा शक्ति से हमारे समाज का पूर्ण विकास होगा ,मेरा सभी से आग्रह है कि जितने भी मन्दिर निर्माण होता है वहां पर एक विद्यालय अवश्य बनवाये ताकि आध्यात्म के साथ शिक्षा प्राप्त हो जिससे हमारा समाज बहुत उच्चतम स्थान प्राप्त करेंगे युवाओं में जागरूकता होगी इसलिए मैं ह्रदय से सुभाष राजपुरोहित जी को धन्यवाद देता हु साधुवाद देता हूं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं ,कि आप भविष्य में भी और‌ विद्यालय का निर्माण कराये, सुभाष जी का विद्यालय राज्य में शिक्षा के माध्यम से बहुत कीर्ति स्थापित करेगा ऐसा हमें विश्वास है ,

सन्तों में विशेष रूप से:-

जिसमें आज सन्तों में विशेष रूप से जगद्गुरु ब्रह्मसावित्री पीठाधीश्वर श्री तुलसाराम जी महाराज आसोतरा बाड़मेर ,श्री शंकर स्वारूप ब्रह्मचारी जी महाराज सरत ,श्री देवानन्द सरस्वती जी महाराज अध्यक्ष श्री गुरु मन्दिर जालोर ,श्री प्रेम नाथ जी भैरवनाथ जी का अखाड़ा जालोर ,सहित राजनैतिक एम एल ए ,एम पी विधायक ,प्रसासनिक अधिकारियों एवं गणमान्य नागरिकों एवं सैकड़ों छात्रों की उपस्थिति में महाराज श्री का भव्य स्वागत हुआ ,

मामावली सिरोही में केशर सिंह जी सुपुत्र उमेद सिंह का विवाह:-

तदोपरान्त मामावली सिरोही में केशर सिंह जी सुपुत्र उमेद सिंह का विवाह धीरज कंवर (गुड्डु) के वैवाहिक कार्यक्रम में उपस्थित होकर पूज्य गुरुदेव ने उपस्थित होकर आशीर्वाद दिया एवं उनके बड़े भाई दलपत सिंह जी उनकी पत्नी तपस्या कंवर को आशीर्वाद दिया महाराज श्री यहां पधारने पर भव्य स्वागत हुआ , तेलवाडा बाडमेर‌ मे चम्पालाल राजपुरोहित , मांगीलाल राजपुरोहित जी के निवास स्थान पर जाकर जलपान करके आशीर्वाद दिया ,आज रात्री विश्राम मामावली सिरोही राजस्थान में हुआ ,

कल यात्रा पूर्ण करके ब्यावर जयपुर में भक्तों को आशीर्वाद देते हुए 22 फरवरी को भगवान दूधेश्वर के चरणों में उपस्थित होंगे ।

हर हर महादेव 
विश्व संवाद सम्पर्क सचिव

अमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment