Back to all Post

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में अमेरिका व अफ्रीका से भी भक्त पहुंचे हवन-पूजन में शामिल होकर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से लिया आशीर्वाद


प्रयागराजः
श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग शास्त्री ब्रिज के नीचे कुंभ मेला क्षेत्र में लगाए गए श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर में सोमवार को भी देश-विदेश के हजारों संत व भक्त पहुंचे। भक्तों ने हवन-पाठ में भाग लिया और पूजा-अर्चना कर श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। सोमवार को अमेरिका व अफ्रीका के भक्त भी शिविर में आए व रूद्र महायज्ञ, रूदाभिषेक, हवन, पूजन, बगलामुखी अनुष्ठान, गायत्री अनुष्ठान, चंडी यज्ञ,राम रक्षा स्त्रोत आदि में भाग लिया। सभी ने नर सेवा ही असली नारायण सेवा में भी सहयोग दिया।

श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने बताया कि श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुंभ मेला शिविर नर सेवा करने के साथ धर्म, आध्यात्म, भारतीय संस्कृति व शिक्षा की अलख जगा रहा है। संतों व भक्तों के साथ ही वंचितों के लिए चाय-नाश्ते से लेकर खिचडी व भोजन प्रसाद की व्यवस्था भी की गई है। रोजाना हजारों भक्त व संत शिविर में भोजन प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। भक्तों से मिल रहे सहयोग, स्नेह व प्रेम के चलते ही शिविर को 5 फरवरी से बढाकर 11 फरवरी तक के लिए कर दिया गया है। सोमवार को महंत सदानंद महाराज, अमेरिका से आए स्वामी ओम, प्रीति, महंत मुकेशानंद गिरि महाराज वैद्य, अंशुमन डोगरा, दिल्ली से भरत, गुडगांव से साक्षी आदि ने सेवा की।

Add Your Comment