Back to all Post

श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में तमिलनाडु के धर्मपुरी में पूर्व एम एल ए जी के मणि ने दर्शन पूजन किया

जय दूधेश्वरनाथ महादेवआज श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिर गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में तमिलनाडु के धर्मपुरी में पूर्व एम एल ए जी के मणि पी एम के पार्टी तमिलनाडु ने आकर भगवान दूधेश्वर का अभिषेक पूजन किया ,साथ ही ब्रह्मलीन सिद्ध समाधी वाले गुरूमुर्तियो को मत्था टेका मन्दिर परिसर में स्थापित समस्त देवताओं के दर्शन किये ,श्री दूधेश्वर गौशाला में जाकर गौमाता को गुड रोटी खिलाई ,एवं श्री दूधेश्वर वेद विद्यालय में जाकर मां महाकाली महालक्ष्मी महासरस्वती के दर्शन किये , प्राचार्य तोयराज उपाध्याय जी ने वैदिक मंत्रों से पूजन करवाया.

,पूज्य गुरुदेव श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा से भेंट करके आशीर्वाद प्राप्त किया महाराज श्री ने भगवान दूधेश्वर का आशीर्वाद स्वारूप पटका एवं माला पहनाकर सम्मानित किया , विशेष रूप से जी के मणि जी ने तमिलनाडु पधारने के लिये आमंत्रित किया ,साथ ही डा महिपाल‌ सिंह जी ने भी महाराज श्री से आशीर्वाद प्राप्त किया ।

हर हर महादेव

Add Your Comment