Back to all Post

11 कुण्डीय शतचण्डी यज्ञ ,विशाल भण्डारा- श्री शनि धाम मन्दिर

जय दूधेश्वर महादेव              


     आज 11 कुण्डीय शतचण्डी महायज्ञ 2 फरवरी से 10 फरवरी तक श्री शनि धाम मन्दिर यमुना तट जगपुर गांव दिल्ली ,पावन सानिध्य वैष्णव कुलभूषण अनन्त विभूषित महन्त श्री रामकिशन दास जी महात्यागी जी मचान वाले बाबा , कार्यक्रम के आयोजक महन्त दीनबन्धु दास जी महात्यागी जी ,जिसमें आज दिल्ली एन सी आर सन्त महामण्डल के सन्तों की उपस्थिति में आज का कार्यक्रम के अध्यक्षता श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर गाजियाबाद अन्तर्राष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़ा ने किया ,

सन्त महामण्डल के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर साध्वी विद्या गिरि जी महाराज ,महा मंत्री संस्थापक महामंडलेश्वर नवल किशोर दास जी महाराज , महामण्डलेश्वर स्वामी कंचन गिरि जी महाराज ,महामण्डलेश्वर स्वामी हरिओम गिरि जी महाराज,महामण्डलेश्वर गोविन्द दास जी महात्यागी, महामण्डलेश्वर परमेश्वर दास त्यागी जी नोयडा, महन्त धीरेन्द्र पुरी जी दिल्ली ,महन्त भोला गिरि जी ,महन्त सतीश दास जी ,स्वामी राघवानन्दी जी , श्री दीनबंधु दास त्यागी जी तिलपत  फरीदाबाद, श्री कल्याण दास जी ,महन्त गिरिशानन्द गिरि जी देवी मन्दिर गाजियाबाद,महन्त विजय गिरि शिव मन्दिर पटेल नगर ,महन्त कन्हैया गिरि जी भैरव मन्दिर गाजियाबाद,सहित दिल्ली सन्त मण्डल एवं वैष्णव सन्त अभ्यागत सन्तों ने भण्डारो में सम्मिलित हुये ,एवं महन्त दीनबंधु दास जी को समस्त सन्तों ने श्रीमहन्त नारायण गिरि जी महाराज के अध्यक्षता में सम्मानित किया गया ,

आठ दिवसीय कार्यक्रम में श्रीमद् देवी भागवत कथा ,भजन संध्या,रामलील मंचन ,अखण्ड सीताराम कीर्तन , सुन्दरकाण्ड पाठ ,11 पार्थिव शिवलिंग पूजन ,प्रतिदिन यमुना जी की आरती , श्री राम अर्चन पूजन ,समस्त कार्यक्रम महन्त दीनबंधु दास जी एवं‌ समस्तो भक्तों के प्रयास से बहुत भव्य दिव्य कार्यक्रम चल रहा है 10फरवरी को यज्ञाचार्य श्री भूषण जी के नेतृत्व में पूर्णाहूति के साथ सम्पन्न होगा,जिसमें वैष्णव सन्त अनन्त श्री विभूषित नृत्यगोपालदास जी महाराज ,मलूकपीठाधीश्वर श्री राजेन्द्र दास जी महाराज ,एवं वैष्णव सन्त समाज के जगद्गुरु एवं सन्तों के आशीर्वाद से कार्यक्रम चल रहा है ।


  हर हर महादेव
विश्व संवाद सम्पर्क सचिवअमित कुमार शर्माश्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मन्दिरगाजियाबाद उत्तर प्रदेश

Add Your Comment