हनुमान मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह निम्बलाना जालौर राजस्थान मेंसमारोह 11 12 13 14 फरवरी चार दिवसीय कार्यक्रम जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में श्री महंत नारायण गिरी जी महाराज उपस्थित रहेंगे 2022
श्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार व प्रतिष्ठा महोत्सव पर निकाली कलशयात्रा
भजन संध्या आज : महोत्सव के तहत रविवार को भजन संध्या आयोजित की जायेगी।
66 साल पुराना है मंदिर : श्री हनुमान मन्दिर 66 साल पुराना है। इस मन्दिर का निर्माण संवत 2012 में सोनी पीथाजी वीराजी सोनी हाड़ेचा हाल जूनी वाली द्वारा करवाया गया था। यह अति प्राचीन एवं चमत्कारिक मंदिर है। मंदिर का जीर्णोद्धार, ध्वज कलश प्रतिष्ठा महोत्सव फले चूंदड़ी का आयोजन सोनी हेड़ाऊ चौहान परिवार हाड़ेचा एवं जूनी वाली द्वारा करवाया जा रहा है।