प्रधानमंत्री,गृहमंत्री सहित संतो ने जताया शोक,बताया अपूरणीय क्षतिहरिद्वार। श्रीपंचदशनाम जूना अखाड़े के अन्र्तराष्ट्रीय ख्यातिप्राप्त वरिष्ठतम महामण्डलेश्वर स्वामी विशम्भर भारती रविवार की प्रातः ब्रहमलीन हो गये। वह पिछले कुछ दिनों से अस्वस्थ चल रहे थे। उनके आकस्मिक निधन से जूना अखाड़े तथा समस्त अध्यात्म जगत में शोक की लहर दौड़ गयी है। ब्रहमलीन महामण्डलेश्वर विशम्भर भारती:- […]
