Back to all Post

दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा वाले सिद्ध हनुमान मंदिर 108 फुट श्री संकट मोचन धाम में हनुमान जयंती पर उमडा भक्तों का सैलाब

हनुमान जयंती पर मंदिर में श्रीमहंत नारायण गिरि मुख्य अतिथि रहे
महाराजश्री का महंत ओम प्रकाश गिरि, महंत कन्हैया गिरि व महंत सूरज गिरि ने स्वागत-अभिनंदन किया
दिल्लीः
अपनी 108 फुट की दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा के लिए विश्व प्रसिद्ध मंदिर सिद्ध हनुमान मंदिर 108 फुट श्री संकट मोचन धाम भूली भटियारी, करोल बाग में मंगलवार को हनुमान जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। हनुमान जन्मोत्सव में विश्व के कई देशों से भक्त पधारे। हनुमान जन्मोत्सव के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज रहे। दुनिया भर से आए भक्तों ने मंदिर में भगवान राम, माता सीता के साथ हनुमान की की पूजा-अर्चना की और महाराजश्री का आशीर्वाद लिया। महाराजश्री ने दोपहर की आरती की और भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी से सभी के मंगल के लिए प्रार्थना की।

श्रीमहंत नारायण गिरि ने कहा कि भूली भटियारी, करोल बाग स्थित सिंद्ध हनुमान मंदिर 108 फुट श्री संकट मोचन धाम मंदिर दिल्ली की शान है। इस मंदिर में दुनिया की सबसे ऊंची हनुमान प्रतिमा स्थापित है, जिसके दर्शन करने मात्र से ही सभी प्रकार के कष्टों व दुखों से मुक्ति मिल जाती है। यही कारण है कि मंदिर की मान्यता पूरे विश्व में है और मंदिर में पुूजा-अर्चना करने के लिए विश्व भर से श्रद्धालु आते हैं। मंदिर में मंगलवार, शनिवार व हनुमान जयंती पर पूजा-अर्चना करने से हनुमान जी के साथ भगवान राम व माता सीता की कृपा भी प्राप्त होती है। महाराजश्री ने कहा कि मंगलवार और शनिवार को यहां होने वाली भव्‍य आरती तो सभी का मन मोह लेती है।

इस आरती से ऐसे आनंद की प्राप्ति होती है, जिसका वर्णन कर पाना भी संभव नहीं है। आरती के बीच में हनुमान जी की भुजाएं पीछे की ओर जाने लगती हैं। इस दौरान 108 फुट मूर्ति के हाथ छाती को खोलते हैं और भक्तों को भगवान राम और देवी सीता की झलक दिखलाते हैं तो ऐसा प्रतीत होता है कि साक्षात भगवान राम, माता सीता व हनुमान जी के दर्शन हो रहे हों। महाराजश्री का मंदिर के अध्यक्ष महंत ओम प्रकाश गिरि, महामंत्री महंत कन्हैया गिरि, कोषाध्यक्ष महंत सूरज गिरि, अमन गिरि, तनुज गिरि आदि ने स्वागत व अभिनंदन किया। बाबा का श्रृंगार, हवन, भजन संध्या व महाआरती सभी के आकर्षण का केंद्र रही। भजन संध्या में भजन गायक विपिन सागर ने अपने भजनों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। महामंडलेश्वर राघवानंद महाराज, मुकेश गुप्ता, जयप्रकाश, प्रदीप प्रजापति, आनंद गौहर आदि भी मौजूद रहे।

Add Your Comment