Back to all Post

हरियाणा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना ने हनुमान जन्मोत्सव व संत सम्मेलन का आयोजन किया- श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज

समाज व देश का सही मार्गदर्शन संत ही कर सकते हैंः जो सत्संग करता है, उस पर भगवान की कृपा हमेशा रहती हैः महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज
धर्म की रक्षा के लिए संतों को आगे आना होगाः श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज
फरीदाबादः
हरियाणा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना द्वारा शनिवार को भडाना फार्म सूरजकुंड रोड फरीदाबाद में हनुमान जन्मोत्सव व संत सम्मेलन का आयोजन किया गया। संत सम्मेलन प्रातः 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक चला। संत सम्मेलन के बाद भंडारे का आयोजन हुआ जिसमें हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। हनुमान जन्मोत्सव व संत सम्मेलन के मुख्य अतिथि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज रहे। अध्यक्षता अखाडा परिषद के राष्‍ट्रीय अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने की। मुख्य अतिथि श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि रामभक्त हनुमान की पूजा-अर्चना करने वालों के जीवन में कोई कष्ट या संकट नहीं रहता है। हनुमान जी अपने भक्तों के सभी कष्टों व संकटों को हर लेते हैं। इसीलिए उन्हें संकट मोचक व संकट हरण आदि नामों से भी जाना जाता है। समाज व देश का सही मार्गदर्शन संत ही कर सकते हैं। अतः देश के सभी संतों को आगे आकर समाज व देश का मार्गदर्शन करना चाहिए।

हरियाणा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना धर्म व भारतीय संस्कृति के लिए जो कार्य कर रहे हैं, उससे अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिल रही है। श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय महामंत्री श्रीमहंत केदार पुरी महाराज ने कहा कि जहां संतों का आगमन हो जाता है, वहां की धरती भी पवित्र हो जाती है। महामंडलेश्वर नवल किशोर दास महाराज रामायणी ने कहा कि जो सत्संग करता है यानि संतों के सानिध्य में रहता है, उस पर भगवान की कृपा सदैव बनी रहती है और उसके जीवन में कोई कष्ट नहीं रहता है। श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने कहा कि जिस प्रकार धर्म की रक्षा के लिए हनुमान जी आगे आए, उसी प्रकार संतों को भी आगे आना होगा और धर्म की रक्षा करनी होगी। आचार्य महामंडलेश्वर आनंद पीठाधीश्वर श्री स्वामी बालकानंद गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी राघवानंद महाराज, श्रीमहंत स्वामी नारायण गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी विद्या गिरी महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी दीनबंधु दास महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी कंचन गिरि महाराज, महामंडलेश्वर स्वामी परमेश्वर दास महाराज, श्रीमहंत धीरेंद्र पुरी महाराज, महंत अजब दास महाराज, महंत साध्वी प्रेम गिरी महाराज गुरूग्राम महामंडलेश्वर दिल्ली संत महामंडल की पूर्व अध्यक्ष साध्वी वि़़द्यानंद गिरी महाराज, आदि ने भी विचार व्यक्त किए। सभी संतों ने हनुमान जन्मोत्सव के आयोजक-संयोजक हरियाणा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना को आशीर्वाद दिया और पगडी पहनाकर व माला महंत रामलखन दास महाराज, पुजारी सुखराम दास महाराज तथा हरियाणा सरकार के पूर्व केबिनेट मंत्री करतार सिंह भडाना ने साी संतों का स्वागत व अभिनंदन किया।

Add Your Comment